Tue, Dec 30, 2025

शहडोल: डॉक्टर ने अस्पताल में किया बवाल, घटना CCTV में कैद, जांच जारी

Written by:Sanjucta Pandit
Published:
डॉक्टर ने नशे की हालत में अस्पताल में जमकर बवाल मचाया। इसकी पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
शहडोल: डॉक्टर ने अस्पताल में किया बवाल, घटना CCTV में कैद, जांच जारी

Shahdol News : मध्य प्रदेश का शहडोल जिला आए दिन मीडिया में चर्चा का विषय बना रहता है। जिसका एक ताजा मामला हाल ही सामने आया है, जब डॉक्टर ने नशे की हालत में अस्पताल में जमकर बवाल मचाया। इसकी पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

इस घटना से परेशान अस्पताल में पदस्थ कर्मचारियों ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। इसके बाद पुलिस द्वारा डॉक्टर का मेडिकल परीक्षण कराया गया।

धनीपुर का मामला

दरअसल, मामला धनीपुर थाना क्षेत्र का है। जब सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ एमबीबीएस डॉक्टर अभिषेक मिश्रा नशे की हालत में अस्पताल पहुंचे। इसके बाद उन्होंने कर्मचारियों के साथ विवाद किया। वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि पहले डॉक्टर ने कचरे के डिब्बे में लात मारा। फिर चेंबर में लगे नेम प्लेट तो डाले और फिर जमीन पर बैठ गए। इस दौरान उन्होंने कर्मचारियों के साथ बहसबाजी करते हुए मारपीट की धमकी दी।

टीआई ने दी ये जानकारी

थाना प्रभारी खेम सिंह पेंद्रो ने बताया कि अस्पताल के कर्मचारियों ने शिकायत दर्ज कराई है। इसके बाद डॉक्टर का मेडिकल टेस्ट कराया गया, जिसमें अल्कोहल का सेवन पाया गया। वहीं, डॉक्टर की ओर से भी मारपीट की शिकायत दर्ज कराई गई है। फिलहाल, दोनों पक्षों की शिकायत पर मामले की जांच की जा रही है। सीएमएचओ डॉक्टर राजेश मिश्रा ने बताया कि मामले में जांच पड़ताल की जाएगी और उचित कार्रवाई भी होगी।