Shahdol News : दो भाईयों के बीच हुआ वाद विवाद, सोन नदी में छोटे भाई ने पहले लगाई छलांग, बचाने कूदा बड़ा भाई

दो चचेरे भाइयों की किसी बात को लेकर नदी में कूदने की जानकारी मिलने पर तत्काल पुलिस टीम मौके पर भेज कर तलाश की जा रही है।

Amit Sengar
Published on -

Shahdol News : मध्य प्रदेश के शहडोल जिले से एक बड़ी खबर आ रही है। जहाँ दो भाईयों के बीच में किसी बात को लेकर चलती बाइक में विवाद हो गया इसी दौरान रास्ते में नाराज़ होकर नदी में छोटे भाई ने ये कहते हुऐ छलांग लगा दी की अब मुझे जिंदा नहीं रहना है। छोटे भाई को सोन नदी में छलांग लगाते देख बड़े भाई ने भी उसे बचाने के लिए नदी में कूद गया।

क्या है पूरा मामला

बता दें कि बुढार थाना क्षेत्र के ग्राम छाटा निवासी दीपक सिंह 24 वर्ष जो आपने चचेरे भाई आकाश 17 वर्ष के साथ बाइक में बुढार से आपने गांव छाटा जा रहा था। इसी बीच दोनो भाईयो में किसी बात को लेकर कहा सुनी हो गई, मामला इतना बढ़ गया कि चलती बाइक में ही दोनो एक दूसरे पर नाराजगी दिखाने लगे। इसी बीच ग्राम जरवाही के समीप जैसे ही पहुचे तभी छोटे भाई ने बाइक रुकवाई और वही सोन नदी पुल से नीचे छलांग लगा दी, बडा भाई मदद के लिए गुहार लगा ही रहा था, वही आसपास कुछ लोग मौजूद थे और तुरंत मौके पर पहुंचे बड़े भाई ने घटना के संबंध में उन्हे बताया और तुरंत उसे बचाने के लिए सोन नदी में छलांग लगा दी, वही मौके पर मौजूद लोगो ने दोनो भाईयो को बचाने की कोशिश की। लेकिन सोन नदी में तेज बहाव के कारण वो दोनो पल भर में ही नदी के तेज बहाव में नज़र से ओझल हो गए। तत्काल लोगो ने इस मामले की जानकारी बुढार पुलिस को दी घटना की जानकारी लगाते ही पुलिस मौके पर पहुंची और एस.डी.आर.फ. की टीम को भी बुलाया गया तत्काल दोनो भईयो की खोजबीन शुरु की गई। लेकिन देर शाम तक उनका कोई सुराग नहीं लग सका है।

परिजनो को भी इस घटना की जानकारी दी गई मौके पर लोगो का हुजूम लगा हुआ था। हर संभव प्रयास किए जा रहे है। दोनो भाईयो की खोजबीन के लिए। यह घटना शुक्रवार की शाम करीब 5 बजे की बताई गई है। थाना प्रभारी बुढार संजय जायसवाल ने बताया कि दो चचेरे भाइयों की किसी बात को लेकर नदी में कूदने की जानकारी मिलने पर तत्काल पुलिस टीम मौके पर भेज कर तलाश की जा रही है।
शहडोल से राहुल सिंह राणा की रिपोर्ट


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News