शहद के चक्कर में पेड़ पर चढ़ा भालू, नीचे उतरने में फूली सांसें, वन विभाग की टीम उतारने के लिए कर रही मशक्कत

शहडोल जिला चारों ओर जंगलों से घिरा हुआ जिला है। क्योंकि जिले की सीमा बांधवगढ़ और संजय गांधी टाइगर रिजर्व से भी जुड़ी हुई है यहाँ आए दिन अलग-अलग तरह के वीडियो सामने आते रहते हैं।

Amit Sengar
Published on -

Shahdol News : इन दिनों वन्यजीवो को शहडोल भा सा गया है, जिले में जंगली जानवर बाघ, हाथी और तेंदुए के मूवमेंट के बाद अब रिहायशी इलाके में भालू ने भी अपनी दस्तक दे दी है। वन्य जीवों ने लोगो को मुसीबत में डाल दिया बल्कि कौतूहल का विषय बना हुआ है। उत्तर वन मंडल के अमझोर वन परिक्षेत्र के अमझोर गांव के अमृत विद्या पीठ स्कूल के पीछे महुआ के पेड़ पर शहद खाने के लालच में पेड़ पर चढ़ा भालू लोगो के मनोरंजक का साधक बना हुआ है।

जिले के उत्तर वन मंडल के अमझोर वन परिक्षेत्र के अमझोर गांव के अमृत विद्या पीठ स्कूल के पीछे महुआ के पेड़ पर शहद खाने के लिए जंगल से आया एक भालू पिछले 6 घंटे से पेड़ पर चढ़ा है। लेकिन अब वो पेड़ से नीचे नहीं उतर पा रहा है। जब आसपास के गांव के लोगों को इस बात की सूचना लगी, तो वह भालू को देखने के लिए पहुंच गए। हालांकि जैसे ही इस बात की जानकारी वन विभाग को लगी तो आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए और भालू की निगरानी कर रहे है।

घंटों पेड़ पर चढ़ा भालू

दरअसल लोगों की भीड़ देख भालू पेड़ से उतर नहीं रहा है। शहद खाने के लिए भालू पेड़ पर चढ़ा हुआ है, ये वीडियो भी जमकर सुर्खियां बटोर रहा है। आपको बता दे कि पूर्व में भी इसी तरह अमझोर वन परिक्षेत्र में एक भालू शहद की लालच में घंटों पेड़ पर चढ़ा था।

चारों ओर जंगलों से घिरा हुआ है जिला

शहडोल जिला चारों ओर जंगलों से घिरा हुआ जिला है। क्योंकि जिले की सीमा बांधवगढ़ और संजय गांधी टाइगर रिजर्व से भी जुड़ी हुई है यहाँ आए दिन अलग-अलग तरह के वीडियो सामने आते रहते हैं। जो आमजन के लिए डर व मनोरंजन का साधक बनते है।

शहडोल से राहुल राणा की रिपोर्ट


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News