Shahdol News : पुलिस ने तीन गांजा तस्करों को दबोचा, 23 किलो बरामद, महिला सहित 3 को किया गिरफ्तार

पुलिस इस मामले में अन्य पहलुओं पर भी जांच कर रही है, ताकि तस्करों के नेटवर्क का पर्दाफाश किया जा सके।

Amit Sengar
Published on -

Shahdol News : शहडोल जिले के ब्यौहारी पुलिस ने रेलवे तिराहे से स्कूटी पर सवार तीन लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से 23 किलो 700 ग्राम गांजा बरामद हुआ है। गिरफ्तार आरोपियों में एक महिला भी शामिल है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट और अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि स्कूटी क्रमांक एमपी 18 एस 3174 पर सवार यशवंत पटेल, पुष्पेंद्र पटेल और राजकुमारी पटेल गांजा लेकर नगर की ओर आ रहे थे। पुलिस ने टीम का गठन कर रेलवे तिराहे पर नाकाबंदी की और स्कूटी को चारों ओर से घेरकर तीनों आरोपियों को गांजे के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से 23 किलो 700 ग्राम गांजा बरामद हुआ है, जिसकी कीमत ढाई लाख रुपए से अधिक बताई गई है। पुलिस ने स्कूटी भी जब्त कर ली है और मामले की जांच जारी है।

आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज

पुलिस ने जानकरी देते हुए बताया कि इन तीनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट और अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि गांजा कहां से लाया गया था। चूंकि यह कार्रवाई रेलवे तिराहे पर की गई है, ऐसे में यह संभावना जताई जा रही है कि गांजे की खेप ट्रेन के माध्यम से लाई गई हो।

shahdol news

जाँच में जुटी पुलिस

यह पहली बार नहीं है जब ब्यौहारी पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी को रोकने में सफलता प्राप्त की है। कुछ दिन पहले भी पुलिस ने एक घर में दबिश देकर गांजे की बड़ी खेप जब्त की थी। अब फिर से पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर थाना प्रभारी अरुण पांडे और उनकी टीम ने यह सफल कार्रवाई की है, जो मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ पुलिस की निरंतर विजिलेंस और प्रयासों को दर्शाती है। पुलिस इस मामले में अन्य पहलुओं पर भी जांच कर रही है, ताकि तस्करों के नेटवर्क का पर्दाफाश किया जा सके।
शहडोल से राहुल राणा की रिपोर्ट


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News