Shahdol News : मप्र में विधानसभा चुनाव की मैदानी जंग से पहले नेताओं के बीच जुबानी जंग चल रही है, भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता डॉ हितेश वाजपेयी ने कांग्रेस पर बड़ा हमला किया है, उन्होंने शहडोल में मीडिया से बात करते हुए कमलनाथ और दिग्विजय सिंह पर करारे प्रहार किये, भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि भाजपा ईमानदार है, जबकि कमल नाथ और दिग्विजय सिंह कपट की राजनीति कर रहे हैं। दोनों को अपने बेटों की चिंता है जबकि भाजपा को पूरे प्रदेश की जनता की।
प्रदेश में निकल रही BJP की जन आशीर्वाद यात्रायें
मप्र में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव प्रस्तावित हैं, इससे पहले भाजपा प्रदेश में जन आशीर्वाद यात्रायें निकाल रही है, पार्टी की पांच जन आशीर्वाद यात्रायें घूम रही है और प्रदेश की शिवराज सरकार के कार्यकाल की उपलब्धियों को जनता तक पहुंचा रही है , कल 12 सितम्बर को जन आशीर्वाद यात्रा शहडोल प्रवास पर रहेगी, इसमें शामिल होने के लिए प्रदेश प्रवक्ता डॉ हितेश वाजपेयी शहडोल पहुंचे।
डॉ हितेश वाजपेयी ने कमलनाथ और दिग्विजय सिंह पर साधा निशाना
डॉ हितेश वाजपेयी ने मीडिया से बात की और कांग्रेस को निशाने पर लिया, डॉ वाजपेयी ने कमलनाथ और दिग्विजय सिंह को आड़े हाथ लिया, उन्होंने कहा कि भाजपा विकास के लिए, जनता के लिए राजनीति करती है लेकिन कांग्रेस को इसे लेना देना नहीं है दोनों नेता अपने बेटों के लिए राजनीति कर रहे हैं इनके बच्चे इतने काबिल नहीं है कि अपने दम पर कुछ कर पायें इसलिए पिता सहारा दे रहे हैं।
भाजपा नेता का तंज, अपने बेटों के लिए राजनीति कर रहे कमलनाथ-दिग्विजय
डॉ हितेश वाजपेयी ने कहा कि कमल नाथ और दिग्विजिय सिंह तो अपने बेटों के लिए राजनीति कर रहे हैं, लेकिन शहडोल के बेटों के लिए भाजपा राजनीति कर रही है, भाजपा विकास की राजनीति करती है इसीलिए 20 साल से जनता उसे आशीर्वाद दे रही है और जनआशीर्वाद यात्रा के माध्यम से सभी क्षेत्रों तक पहुंचकर फिर से जनता से आशीर्वाद लेने निकली है। उन्होंने कहा कि भाजपा ईमानदार है, जबकि कमल नाथ और दिग्विजय सिंह कपट की राजनीति कर रहे हैं।
शिकारपुर के कमलनाथ घर से कर रहे राजनीति
डा. वाजपेयी ने कमलनाथ पर तंज कसते हुए कहा कि शिकारपुर के कमलनाथ बंगले में बैठकर राजनीति कर रहे हैं, उनसे चलते बनता नहीं, खड़े होते बनता नहीं, रैली सभाओं में जाते नहीं, रात्रि विश्राम करते नहीं, नीले हेलीकाप्टर में बैठे और काले हवाई जहाज से वापस आ गए, उनकी स्थिति बहुत खराब है।