Shahdol News : मध्य प्रदेश का शहडोल जिला आए दिन मीडिया में चर्चा का विषय बना रहता है। कभी यहां चोरी तो कभी डकैती जैसे मामले सामने आते हैं, जिससे लोगों में भय का माहौल बना हुआ है। लोग चंद घंटे के लिए भी अपने घर पर ताला लगाकर बाहर नहीं जाना चाहते। पुलिस प्रशासन की कड़ी व्यवस्था होने के बावजूद ऐसी घटनाएं चर्चा में है। इसके बावजूद पुलिस लगातार तरह-तरह के अभियान चलाती है, ताकि अपराधियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जा सके।
इसी बीच पुलिस को सफलता हाथ लगी है। उन्होंने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जिनके पास से तीन राउंड, पिस्टल, रिवाल्वर, बटनदार चाकू और पांच जिंदा कारतूस बरामद किया गया है।
तीन आरोपी गिरफ्तार
दरअसल, मामला कल्याणपुर का है। जब शातिर बदमाश संस्कृति महाविद्यालय के पास चाकू लहराते हुए गिरफ्तार किया गया। जिसके पास से मोबाइल बरामद हुए। जिसे चेक करने पर उसमें रिवाल्वर और कट्टे की फोटो मिली। इसके बाद आरोपी से पूछताछ करने पर उसने कई सारे खुलासे किए। फिर मामले में तीन आरोपियों को टीम की मदद से गिरफ्तार कर लिया गया है। जिन पर विभिन्न धाराओं में मामला पंजीबद्ध कर आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।
कोतवाली प्रभारी ने दी ये जानकारी
कोतवाली प्रभारी राघवेंद्र तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपियों की पहचान मजहर खान, अनुज और अलीम खान के रूप में की गई है, जो लोगों को डराते और धमकाते थे। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि वह अवैध हथियार को खरीदने और बेचने का काम करते थे। तीनों को अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार किया गया है।