Shahdol News : मध्य प्रदेश का शहडोल जिला आए दिन मीडिया में किसी न किसी विषय को लेकर चर्चा में बना रहता है। कभी यहां चोरी के मामले सामने आते हैं, तो कभी डकैती जैसी घटनाएं लोगों के मन में डर का माहौल पैदा करती है। सड़कों पर चलते हुए लोग सुरक्षित महसूस नहीं करते। इन सब से बचाव के लिए जगह-जगह लोग सीसीटीवी कैमरे भी इंस्टॉल करवाते हैं। वहीं, पुलिस धड़-पकड़ अभियान चलाते हैं।
इसी बीच जिले से चोरी की खबर सामने आई है। बता दें कि 24 घंटे में दो बड़ी चोरियों हुई। इससे पूरे इलाके में खलबली मच गई है।
![Shahdol News](https://mpbreakingnews.in/wp-content/uploads/2025/02/mpbreaking37772062.jpg)
पहला मामला
दरअसल, मामला सिंहपुर इलाके का है। जिसका एक मामला सिगुड़ी गांव का है। जब किराना दुकान की पिछली दीवार तोड़कर चोरों ने ₹25000 के साथ लाखों का सामान चोरी कर लिया। दुकानदार को सुबह दुकान खोलने पर पता चला, जब मलिक राजकुमार सिंह ने सामान बिखरा हुआ देखा। जिसकी सूचना सिंहपुर को थाने की पुलिस को दी गई।
दूसरा मामला
वहीं, दूसरा मामला बोल्हार थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 7 का है। जब रिटायर्ड कर्मचारियों के घर में लाखों की चोरी की गई। फिलहाल, पुलिस द्वारा शिकायत दर्ज कर ली गई है। साथ ही आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।