Shahdol News : मध्य प्रदेश के शहडोल जिला से एक बार फिर अवैध परिवहन का मामला सामने आया है, जब पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध रेत से भरे एक ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है। साथ ही चालक को मौके से गिरफ्तार किया गया है। फिलहाल, वाहन मालिक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। जिसकी तलाश जारी है।
मामला बुढ़ार थाना क्षेत्र का है, जब रुंगटा चौराहे पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए यह सफलता हासिल की है। इस घटना से माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है।
मुखबिर से मिली सूचना
दरअसल, पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी। जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए टीम का गठन किया गया और मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान पर छापेमार कार्रवाई की गई। इस दौरान रेत से भरे ट्रैक्टर को जब्त करते हुए चालक अर्जुन केवट को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही वहान मलिक मोहम्मद महफूज अली की तलाश की जा रही है। दोनों के खिलाफ खनिज अधिनियम के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है।
कार्रवाई जारी
बता दें कि जिले में यह पहला मामला नहीं है, बल्कि एक दिन पहले भी व्यवहारी पुलिस ने रेत से लदी ट्रैक्टर जब्त किया था। पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई जारी है।