शहडोल में नाबालिगों से कराया जा रहा रेत का अवैध उत्खनन, सवालों के घेरे में प्रशासन

मामले को लेकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक दीवान ने कहा कि खनिज विभाग के साथ पुलिस की टीम को मौके पर भेजकर कार्रवाई की जाएगी। पढ़ें विस्तार से पूरी खबर...

Shahdol News : मध्य प्रदेश के शहडोल जिले से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है, जहां रेत का अवैध कारोबार रुकने का नाम नहीं ले रहा है। अब तो बात हद से ज्यादा बढ़ चुकी है, क्योंकि रेत माफियाओं द्वारा बच्चों को बहती हुई नदी में उतार दिया गया है, जो अपनी जान जोखिम में डालकर माफियाओं के लिए रेत निकालकर इकट्ठा कर रहे हैं। जिसका एक वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

सिंहपुर थाना क्षेत्र का मामला

दरअसल, मामला जिला मुख्यालय से महज 15 किलोमीटर की दूरी पर स्थित थाना सिंहपुर के नकबही नदी का है, जहां अपनी जान को खतरे में डालकर बच्चों द्वारा रेत निकला जा रहा है। जिसके एकत्रित होते ही माफियाओं द्वारा ट्रैक्टर, डग्गी और हाइवा में इसे ले जाकर बेच दिया जाएगा। इस मामले की जानकारी स्थानीय लोगों ने कई बार खनिज विभाग के अधिकारियों के साथ-साथ पुलिस विभाग के अधिकारियों को भी दी है, लेकिन इसपर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

सवालों के घेरे में प्रशासन

ग्रामीणों के अनुसार, दिन-रात यह रेत नदी से स्थानी लोगों के साथ बच्चों के द्वारा निकाली जाती है, लेकिन पुलिस और खनिज विभाग सब कुछ जानकर भी अनजान बना हुआ है। उनका आरोप है कि पुलिस और खनिज विभाग की मिलीभगत से यह काला कारोबार चल रहा है। बता दें कि बारिश के मौसम में कभी भी नदी में तेज बहाव आ सकता है, जिससे बच्चों की जान को खतरा हो सकता है। ऐसे में सवाल यह उठता है कि प्रशासन द्वारा अब तक इस मामले में कोई कार्रवाई क्यों नहीं की गई है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने दी ये जानकारी

वहीं, मामले को लेकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक दीवान ने कहा कि खनिज विभाग के साथ पुलिस की टीम को मौके पर भेजकर कार्रवाई की जाएगी।

राहुल सिंह राणा, शहडोल


About Author
Sanjucta Pandit

Sanjucta Pandit

मैं संयुक्ता पंडित वर्ष 2022 से MP Breaking में बतौर सीनियर कंटेंट राइटर काम कर रही हूँ। डिप्लोमा इन मास कम्युनिकेशन और बीए की पढ़ाई करने के बाद से ही मुझे पत्रकार बनना था। जिसके लिए मैं लगातार मध्य प्रदेश की ऑनलाइन वेब साइट्स लाइव इंडिया, VIP News Channel, Khabar Bharat में काम किया है। पत्रकारिता लोकतंत्र का अघोषित चौथा स्तंभ माना जाता है। जिसका मुख्य काम है लोगों की बात को सरकार तक पहुंचाना। इसलिए मैं पिछले 5 सालों से इस क्षेत्र में कार्य कर रही हुं।

Other Latest News