Shahdol News : मध्य प्रदेश के शहडोल में पिछले 3 दिनों लगातार बारिश हो रही है। जिसके चलते बाणसागर डैम लबालब भर गया है। जिसके चलते आज दोपहर बाणसागर बांध के तीन गेट खोले गए हैं। बता दें कि बांध के जलभराव की क्षमता 341.64 मीटर है जोकि सोमवार 341.05 मीटर तक पहुंच गया था, जिसके बाद यह निर्णय लिया गया। जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग वहां इकट्ठा हो गए। वहीं, परियोजना के अधिकारियों ने 24 घंटे पहले उत्तर प्रदेश, बिहार, और मध्य प्रदेश के रीवा, सतना, सीधी, सिंगरौली, और शहडोल जिलों में अलर्ट जारी किया। इसके साथ ही सोन नदी के किनारे बसे गांवों और बस्तियों में ढोल नगाड़ा पीटकर मुनादी कराई गई, ताकि लोग सतर्क हो सकें। सोमवार को सायरन बजाकर लोगों को गेट खोले जाने की जानकारी दी गई थी।
कलेक्टर ने किया निरीक्षण
कलेक्टर डॉ. केदार सिंह ने तहसील ब्यौहारी के बाणसागर बांध का निरीक्षण किया। इसके बाद कलेक्टर ने बाणसागर बांध में जल भराव की स्थिति की जानकारी ली और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व नरेंद्र सिंह धुर्वे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
नदी के बहाव में फसे 2 मछवारे
बाणसागर बांध के गेट खोलते ही नदी का जल स्तर बढ़ गया। जिस कारण ग्राम पंचायत कुम्हिया क्षेत्र में मछली मारने गए 2 लोग सोन नदी में फंस गए। जिन्हें निकालने के लिए प्रशासन द्वारा रेस्क्यू किया जा रहा है। मिली जानकारी अनुसार, दो दिन पहले से जिला प्रशासन ने गांव-गांव जाकर इसकी सूचना दी थी। उसके बावजूद लोग नहीं माने और पांच मछुआरे मछली पकड़ने चले गए, जिसमें से 3 लोग बाहर निकल आए है जबकि 2 लोग तेज बहाव के कारण पानी में फंसे है जोकि अभी पेड़ पर चढ़े हुए हैं।
राहुल सिंह राणा, शहडोल