Tue, Dec 30, 2025

शहडोल में दिल्ली से पहुंची टीम ने की कार्रवाई, नकली सामान बेचने के आरोप में मदन एजेंसी पर मारा छापा

Written by:Sanjucta Pandit
Published:
दिल्ली कोर्ट द्वारा भेजी गई टीम ने शहडोल पुलिस की मदद से मदन एजेंसी पर छापेमार कार्रवाई करते हुए टीन शीट और लोहे के रोड जब्त किए हैं। फिलहाल, जांच पड़ताल जारी है। पढ़ें विस्तार से पूरा मामला
शहडोल में दिल्ली से पहुंची टीम ने की कार्रवाई, नकली सामान बेचने के आरोप में मदन एजेंसी पर मारा छापा

Shahdol News : मध्य प्रदेश का शहडोल जिला हमेशा से ही मीडिया में चर्चा का विषय बना रहता है। इसी बीच दिल्ली से पहुंची टीम ने यहां नकली सामान बेचने के आरोप में मदन एजेंसी पर छापेमार कार्रवाई की। इससे आसपास के इलाके में खलबली मच गई है। बता दें कि यह कार्रवाई अपोलो कंपनी की शिकायत पर की गई है।

इस दौरान टीन शीट और लोहे के रोड जब्त किए गए हैं। फिलहाल, टीम द्वारा एजेंसी में नकली सामान और लेनदेन से जुड़े दस्तावेजों की जांच कर रही है।

अपोलो कंपनी ने की थी शिकायत

दरअसल, अपोलो कंपनी ने दिल्ली कोर्ट में यह शिकायत की थी कि मदन एजेंसी में उनके नाम पर नकली सामान बेचा जा रहा है। इसके बाद कोर्ट द्वारा चार वकीलों की टीम का गठन किया गया और उन्हें शहडोल भेजा गया। यहां आकर उन्होंने सबसे पहले स्थानीय थाने पहुंचकर इस बात की जानकारी दी और पुलिस दल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर छापेमार कार्रवाई को अंजाम दिया गया।

टीआई ने दी ये जानकारी

सोहागपुर थाना प्रभारी भूपेंद्र मणि पांडे ने बताया कि कोर्ट द्वारा आदेश दिया गया था। जिसके तहत दिल्ली से आई टीम को पुलिस सुरक्षा प्रदान की गई है। फिलहाल, जांच में जो कुछ भी पाया गया है, उसकी जांच चल रही है। साथ ही आगे की कानूनी प्रक्रिया की जारी है। जांच-पड़ताल पूरी होने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।