Shahdol News : मध्य प्रदेश का शहडोल जिला हमेशा ही मीडिया में चर्चा का विषय बना रहता है। कभी यहां चोरी तो कभी डकैती जैसे मामले सामने आते रहते हैं। आलम यह है कि लोग अपने घर पर ताला लगाकर 1 घंटे भी बाहर रहने का रिस्क नहीं उठाते हैं। लोगों की सुरक्षा की जिम्मेदारियां को उठाते हुए पुलिस लगातार अभियान भी चलाती है। इसके बावजूद पुलिस के सामने हमेशा चुनौतियां आती रहती है।
इसी बीच जिले से एक खबर सामने आई है, जब पौनांग मंदिर में अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है। इससे सभी श्रद्धालुओं में आक्रोश का माहौल बना हुआ है।
सोहागपुर का मामला
दरअसल, मामला सोहागपुर थाना क्षेत्र का है, जहां चोरों ने मंदिर के अंदर घुसकर कृष्ण भगवान की मूर्ति चोरी कर ली। जब पुजारी ने मंदिर से मुर्ति को गायब देखा, तब उन्होंने पुलिस को इसकी जानकारी दी। इस दौरान भक्तों की भी काफी ज्यादा भीड़ यहां इकट्ठा हो गई। फिलहाल, पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। साथ ही आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
टीआई ने कही ये बात
थाना प्रभारी भूपेंद्र मणि पांडे ने बताया कि सर्किट हाउस के सामने स्थित पौनांग मंदिर में राधा कृष्ण की मूर्ति चोरी कर ली गई है, जो कि अष्टधातु की थी। मंदिर के पुजारी मोहन पंडा ने बताया कि राधा कृष्ण मंदिर में पूजा करके वह दूसरे मंदिर में गए थे, जहां से पूजा करके लौट के बाद वह मंदिर का गेट बंद करने पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि वहां से कृष्ण भगवान की मूर्ति गायब थी। इसकी जानकारी उन्होंने वहां मौजूद भक्तों को दी। वहीं, जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मामले में जांच पड़ताल शुरू कर चुकी है।