पुलिस पिटाई से युवक की मौत ! शव रखकर चक्काजाम, दो सस्पेंड

Updated on -
youth-death-after-police-beaten-family-person-chakkajam-in-shahdol-district

शहडोल| मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में पुलिस की बेरहम पिटाई से मौत का मामला सामने आया है|  जुआ खेलते पकडे गए युवक की पुलिस की पिटाई के बाद इलाज के दौरान मौत हो गई| नाराज परिवारजनों और स्थानीय लोगों ने शव रखकर चक्काजाम किया है| वहीं पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की | इस दौरान मौके पर भारी पुलिस बल भी मजूद रहा| इस मामले में सब इंस्पेक्टर अजय और हवलदार रामेश्वर को निलंबित कर दिया गया है। 

जानकारी के मुताबिक मामला जिले के धनपुरी थाने का है| आरोप है कि दिवाली की रात को जुए खेलते हुए पकडे गए सूर्यभान नामक युवक की पुलिस हिरासत में जमकर पिटाई हुई, जिसके बाद घायल अवस्था में उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था| जहां इलाज के दौरान उसकी बुधवार रात को मौत हो गई।  मौत के बाद नाराज परिजनों ने चक्काजाम कर दिया और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। 

नाराज परिजनों का आरोप है कि हिरासत के दौरान पुलिस ने सूर्यभान को बेरहमी से पिटाई की थी, जिससे सूर्यभान के पेट में अंदरूनी गहरी चोटें आई थीं। सूर्यभान का इलाज चल रहा था, लेकिन उसी दौरान उसकी मौत हो गयी। गुस्साए परिवार और इलाके के लोगों ने चक्का जाम कर दिया और पुलिस के ख़िलाफ नारेबाज़ी की। धनपुरी में बीच सडक शव रख परिजन हंगामा करने लगे, जिससे स्टेट हाइवे बाधित रहा इस दौरान नाराज लोगों का गुस्सा पुलिस पर उतरा और पुलिस मुर्दाबाद के नारे लगाए गए| 


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News