चीता ओवान फिर कूनो नेशनल पार्क की सीमा से निकला बाहर, अमला अलर्ट

Avatar
Published on -

Sheopur- Leopard Ovan escapes from Kuno National Park again : श्योपुर के कूनो नेशनल पार्क से चीता ओवान एक बार फिर चर्चा में है, चीता ओवान पार्क की सीमा से फिर बाहर निकल गया है। इससे पहले 6 अप्रैल को भी चीता ओवान पार्क की सीमा से बाहर चला गया था, जिसे वापस लाने खासी मशक्कत करनी पड़ी थी, यही रविवार को शिवपुरी के बैराड़ क्षेत्र के जोरोई गांव में खेतों में लोगों ने जब चीता देखा तो वन विभाग को इसकी सूचना दी, वन विभाग को जैसे ही सूचना मिली, अमला अलर्ट हो गया और जब पड़ताल की गई तो सामने आया कि चीता ओवान फिर पार्क की सीमा से बाहर निकल गया है, चीते को देखकर लोग अपने घरों के दरवाजे बंदकर छत पर चढ़ गए। चीता के मूवमेंट पर नजर रखी जा रही है।

चीता ओवान फिर कूनो नेशनल पार्क की सीमा से निकला बाहर, अमला अलर्ट

फिलहाल उसका रेस्क्यू नहीं किया जाएगा

फिलहाल उसका रेस्क्यू नहीं किया जाएगा। इंतजार किया जाएगा कि वह आज देर रात तक वापस पार्क में लौट आए। बताया जा रहा है कि रविवार सुबह करीब ग्रामीण जब खेतों में काम करने जाने घर से निकले तो सड़क में चीता खड़ा देखकर सहम गए, फिर 7 से 8 बजे के बीच एक चीता सड़क पर घूमता दिखाई दिया। चीता कभी खेतों में घूमता है तो कभी वहीं बैठ जाता है। वन अमले को इसकी सूचना दी। यहां चीता ओवान को ट्रैक करने वाली टीम भी मौजूद है। उसकी गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। ओवान ने लगभग 5 दिन कूनो नेशनल पार्क की सीमा से बाहर गुजारे थे। इस दौरान ओवान श्योपुर, सबलगढ़ और बैराड़ के क्षेत्रों में घूमा था। बाद में उसका रेस्क्यू 6 अप्रैल को बैराड़ के डाबरपुरा गांव के पास से किया था।

कल शाम से ही ओवान पार्क से बाहर जाने की फिराक में था 

पार्क प्रबंधन और चीतों के लिए तैनात स्टाफ की माने तो शनिवार शाम से ही ओवान की मूवमेंट शिवपुरी जिले की ओर बढ़ रही थी। लगातार टीमें उसे रेडियो कॉलर के जरिए ट्रैक कर रही है। जहां पर नेशनल पार्क की टीमें भी मौजूद है। फिलहाल ओवान का रेस्क्यू नहीं किया जाएगा। संभवत शाम या फिर रात तक ओवान स्वत ही कूनो नेशनल पार्क की ओर लौट जाए।


About Author
Avatar

Sushma Bhardwaj

Other Latest News