कांग्रेस की शिकायत पर MP चुनाव आयोग का बड़ा एक्शन, विजयपुर उप चुनाव के रिटर्निंग ऑफिसर को हटाया

कटारे की शिकायत पर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुखवीर सिंह ने श्योपुर जिला निर्वाचन अधिकारी से जवाब मांगा था। उनकी रिपोर्ट मिलने के बाद यह एक्शन लिया गया।

Amit Sengar
Published on -
mp election commission

Vijaypur By Election : मध्य प्रदेश की दो विधानसभा सीटों पर एक हफ्ते बाद उपचुनाव होना है। उससे पहले मध्यप्रदेश चुनाव आयोग ने कांग्रेस की शिकायत पर विजयपुर विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी और राज्य प्रशासनिक सेवा के अफसर उदय सिंह सिकरवार को हटा दिया गया है। आयोग ने राज्य शासन को निर्देश दिए है कि एसडीएम सिकरवार का तबादला श्योपुर जिले से बाहर किया जाए। श्योपुर एसडीएम मनोज गढ़‌वाल को विजयपुर का चार्ज दिया गया। इसके बाद जल्द ही सामान्य प्रशासन विभाग तबादला आदेश जारी करेगा।

जनपद पंचायत सीईओ का किया तबादला

बता दें कि विजयपुर विधानसभा सीट पर मतदान के एक हफ्ते पहले यह कार्रवाई कांग्रेस की शिकायत पर की गई है। इससे पहले जनपद पंचायत के सीईओ अशोक कुमार शर्मा को विजयपुर के कराहल जनपद सीईओ पद से हटाया गया था। उन्हें यहां से हटाकर प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत दतिया बनाया गया है। क्योंकि कांग्रेस ने शिकायत में कहा था कि वे विजयपुर विधानसभा क्षेत्र के ही रहने वाले हैं। भाजपा प्रत्याशी रामनिवास रावत को फायदा पहुंचाने के लिए उनकी पोस्टिंग विजयपुर जनपद सीईओ के पद पर की गई है।

उपनेता प्रतिपक्ष की शिकायत पर चुनाव आयोग ने लिया एक्शन

दरअसल, विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने सिकरवार के खिलाफ शिकायत की थी। कटारे ने चुनाव आयोग से कहा था, कि ‘सिकरवार भाजपा के लिए काम करते रहे हैं। 2017-18 उपचुनाव में भी शिकायत के बाद उन्हें हटाया गया था। इसके बाद 2020-21 में मुंगावली उपचुनाव के समय भी इसी वजह से सिकरवार को हटाया गया था। जब एक बार चुनावी प्रक्रिया से इन्हें हटाया गया था, तो आखिर हर बार उनको ही क्यों चुनाव अधिकारी बनाया जाता है?’

कटारे की शिकायत पर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुखवीर सिंह ने श्योपुर जिला निर्वाचन अधिकारी से जवाब मांगा था। उनकी रिपोर्ट मिलने के बाद यह एक्शन लिया गया।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News