Shivpuri News :अवैध वसूली का वीडियो वायरल करने पर आधार कार्ड सेंटर संचालक ने की ये हरकत, मामला दर्ज

Published on -

शिवपुरी, शिवम पाण्डेय। मप्र (MP) के शिवपुरी जिले (Shivpuri District) के जनपद पंचायत में केंद्रों पर आधार कार्ड बनवाने और संशोधन कराने के नाम पर अवैध वसूली के मामले लगातार सामने आ रहे थे और इसी बीच नगर के एक आधार कार्ड सेंटर पर अवैध वसूली कर रहे एक संचालक का वीडियो सोशल मीडिया पर कुछ हफ्तों पहले वायरल हुआ था। जिसमें वह खुलेआम कलेक्टर से लेकर भोपाल रिश्वत तक की पोल खोलता नजर आया था। वहीं संचालक का वीडियो बनाने वाले बलराम पाल को अब आरोपी द्वारा मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है जिसके बाद पीड़ित ने इसकी शिकायत पुलिस से की है।

यह भी पढ़ें…ट्रेन के सामने आत्महत्या करने जा रही युवती को ऑटो चालक ने ऐसे बचाया, देखें वीडियो

पुलिस से की गई शिकायत में शिकायतकर्ता बलराम पाल ने बताया कि खबर लगाने के बाद बौखला आधार कार्ड सेंटर संचालकों ने आधार कार्ड सेंटर्स के बाहर बलराम के नाम एक पर्चा चिपका दिया है। जिसमें लिखा है कि आधार सेंटर बलराम पाल जो अपने को खनियाधाना मीडिया नेताजी बताते हैं और सभी अधिकारी उनके जूती के नीचे काम करते हैं जिनके द्वारा आधार सेंटर पर अभद्र गाली गलौज करने एवं सेंटर का झूठा वीडियो बना कर बदनाम करने के कारण आगामी समय तक सेंटर को बंद किया गया है। जिसके कारण जो भी जनता परेशान होती है जिसकी जिम्मेदार स्वयम खनियाधाना मीडिया कर्मी है जिनके नंबर यह है, बलराम मीडिया नेता – मो . 8517974894, शिवकांत सोनी मीडिया कर्मी 9806067474, शिवम पांडे मीडिया कर्मी- 8357045309 आप सभी जनता से हाथ जोड़कर निवेदन है कि इन लोगो से सम्पर्क करे और इन्ही से आधार बनवाने को कहे। अगर ये मना करते है तो इनकी शिकायत तहसीलदार एस.डी. एम महोदय जी से करें।

Shivpuri News :अवैध वसूली का वीडियो वायरल करने पर आधार कार्ड सेंटर संचालक ने की ये हरकत, मामला दर्ज

शिकायतकर्ता बलराम ने बताया कि मेरी पुत्री के निःशुल्क होने वाले आधार नामांकन के एवज में बीते दिनों 200 रुपये मांगे गए थे। जिसकी रसीद देने से इंकार किया गया एवं सेंटर पर स्थित दो कर्मचारियों जिनके नाम पता नहीं हैं उक्त्त लोगों ने पैसे न देने के कारण आधार का नामांकन नहीं किया। जिससे मेरी पुत्री का विद्यालय में प्रवेश नहीं हो पा रहा है। आधार कार्ड बनाने के एवज में पैसों की मांग का वीडियो बनाकर मैंने सोशल मीडिया अधिकारियों को शिकायत भी की है। इस वसूली का वीडियो भी बनाया जिसे देखकर मैने उक्त शिकायत अपने खाते पर पोस्ट कर दिया तथा विभिन्न उच्च के आधार खबर प्रकाशित की लेकिन आज दिन मेरे मोबाइल नम्बर को मेरे मोबाईल पर फोन आने शुरू हो गए हैं कि आपके नाम के पर्चे आधार कार्ड सेंटर पर चिपके हुए हैं जिसमें आधार कार्ड सेंटर पर सभी कार्य मेरे द्वारा किए जाएंगे एवं अन्य प्रकार के आरोप लगाए हैं जिसमें मुझे व अन्य मीडियाकर्मी शिवम पाण्डेय से जिन्होंने इस आशय के समाचार प्रकाशित किए एवं चैनल पर खबर चलाई थी उन लोगों को सेंटर बन्द होने का जिम्मेदार बताते हुए निराधार झूटे आरोप लगाए गए पर्चे सेंटर के बाहर व आसपास चिपकाए गए हैं । उक्त कृत्य मेरी सामाजिक प्रतिष्ठा को खराब करने एवं मानसिक रूप से प्रताडित की साजिश के तहत किया जा रहा है ।

आधार कार्ड पर वसूली होने से गरीब लोग रह जाते हैं वंचित
बता दें कि खनियाधाना में बन रहे आधार कार्ड कई चक्कर लगाने के बाद भी एक संशोधन पर 150 से 200 और 500 सौ रुपये लिए जा रहे हैं। जो आवेदक रुपये नहीं देता, उसको संशोधन के लिए मना कर दिया जाता है। कई बार लोग लिखित में इसकी शिकायत कर चुके हैं, लेकिन कार्रवाई नहीं हो रही है। लोगों के आधार कार्ड निशुल्क बनाने के बजाय 250 से 300 रुपए लेकर आधार कार्ड बनाने व नाम, पता आदि संशोधित कराने की निर्धारित रकम से पांच गुने अधिक रुपए लेकर वसूली की जा रही है। जिलेभर में ग्रामीण क्षेत्रों में आधार कार्ड बनाने वाले प्राइवेट सेंटर में जमकर लूट मची हुई है। वहीं आधार संबंधी काम के लिए आने वाले लोगों से अभद्रता भी की जा रही है। दूसरी ओर अधिकारी कह रहे हैं कि शिकायत मिलने पर कार्रवाई करेंगे।

इनका कहना है
वही एक पीड़ित व्यक्ति मोहमद आमिर खान ने बताया किमैं अपने आधार कार्ड पर अपना मोबाइल नंबर अपडेट कराने आया था जनपद पंचायत में बन रहे आधार कार्ड सेंटर पर बैठे लोगों ने मस्जिद ₹300 मांगे है। मैं अपने गांव की गरीब आदिवासी लोगों के साथ आधार कार्ड बनवाने आया था उनके आधार कार्ड सेंटर पर मेरे साथ पैसों की डिमांड की गई आदिवासी वर्ग के लोग अत्यंत गरीब है मजदूरी कर अपना जीवन यापन करते हैं आधार कार्ड बनने से वंचित रह गए जिससे उनकी पेंशन भी रुकी हुई है।

यह भी पढ़ें… नकली राजश्री और विमल बना रहा था व्यापारी, जबलपुर क्राइम ब्रांच और पुलिस ने 2 लाख 25 हजार के माल सहित किया गिरफ्तार


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News