शिवपुरी आबकारी टीम की कार्रवाई, ग्रामीण क्षेत्रों में दबिश देकर जब्त की 2 लाख 90 हजार की शराब

Published on -

शिवपुरी, शिवम पाण्डेय। शिवपुरी (Shivpuri) में आबकारी टीम ने शराब माफियाओं (liquor mafia) के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। जिसमें ग्रामीण क्षेत्र में दबिश देकर करीब 2 लाख 90 हज़ार की अवैध शराब (illegal liquor) जब्त की है। बता दें कि आबकारी द्वारा लगातार की जा रही कार्रवाइयों से अवैध मदिरा का व्यवसाय करने वालो में हड़कंप मचा हुआ है ।

यह भी पढ़ें…गुना : महिला की करंट लगने से मौत, पति और बेटा भी झुलसे

जानकारी के अनुसार शिवपुरी वृत्त प्रभारी तीर्थराज भारद्वाज ने कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह के नेतृत्व में जिला आबकारी अधिकारी वीरेंद्र सिंह धाकड़ के निर्देशानुसार अवैध मदिरा विक्रय की सूचना पर कार्रवाई की। और आज शिवपुरी में ग्राम गोपालपुर, इंदरगढ़,कांकर, सुभाषपुरा,सतनवाड़ा, आनंदपुर आदि स्थानों में दबिश देकर अवैध शराब जब्त की। वहीं मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) के मामला दर्ज किया है। टीम ने कुल 40 लीटर हाथ भट्टी मदिरा एवं मदिरा बनाने की भट्टी और समान जब्त कर 5000 किलो गुड़ लहान मौके पर नष्ट किया गया। उक्त समान की कुल कीमत लगभग दो लाख 90 हजार रु आंकी गयी है।

यह भी पढ़ें…सांसद डॉक्टर के पी यादव के प्रयासों से चंदेरी, कोलारस व चाचौड़ा में स्वीकृत हुए ऑक्सीजन प्लांट


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News