Shivpuri News : मध्यप्रदेश में अवैध शराब का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है। प्रदेश में अवैध शराब कारोबार चरम सीमा पर है, मिली जानकारी के मुताबिक, विधानसभा चुनाव से ठीक पहले शिवपुरी पुलिस ने अवैध शराब को लेकर बड़ी कार्रवाई की है। जहाँ करैरा पुलिस ने एक घर में छापामार कार्रवाई करते हुए तीन लाख रुपए की देशी और कच्ची शराब और बीयर की खेप बरामद की है। पुलिस ने शराब बिक्री की सूचना पर यह कार्रवाई की है। आरोपी घर से अवैध रूप से शराब की दुकान संचालित कर रहा था।
यह है पूरा मामला
पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, मुखबिर से सूचना मिली की फतेहपुर गांव में अवैध रूप से शराब बेचे जाने की सूचना मिली थी। सूचना के बाद सुनारी चौकी और करैरा थाना पुलिस ने मिलकर फतेहपुर गांव में दबिश दी। इस दौरान पुलिस को फतेहपुर गांव में मंदिर कंजर पिता बलरामपुर बालवीर कंजर के घर पर भारी मात्रा में अवैध शराब मिली।
आरोपी ने अपने घर में 13 पेटी बियर, 18 पेटी प्लेन शराब छह प्लास्टिक की कैनों में ढाई सौ लीटर कच्ची शराब छुपा कर रखी थी पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।