चुनाव से पहले बीजेपी को झटका, पूर्व मंत्री ने थामा कांग्रेस का हाथ

Published on -
-BJP-big-shocks-former-minister-Bhaia-Sahab-Lodhi-joins--Congress

गुना/शिवपुर| लोकसभा चुनाव में नेताओं के दल बदलने का दौर जारी है| भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री भैया साहब लोधी ने कांग्रेस का दामन थाम लिया है| गुना सांसद और कांग्रेस महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया की मौजूदगी में भैया साहब ने कांग्रेस की सदस्यता ली| बता दे कि भैया साहब लोधी शिवपुरी जिले की लोधी बाहुल्य पिछोर विधानसभा से भाजपा का बड़ा चेहरा थे जो कि क्षेत्र में मजबूत पकड़ रखते है| चुनावी समय में भैया साहब का कांग्रेस में जाना भाजपा के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है| 

दरअसल, सांसद ज्योतिरादित्य सिंधियाअपने संसदीय क्षेत्र शिवपुरी में दो दिवसीय दौरे पर आये है| बुधवार को सिंधिया की मौजूदगी में बॉम्बे कोठी पर भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री भैया साहब ने कांग्रेस की सदस्यता ले ली है|  बता दे कि भैया साहब लोधी शिवपुरी जिले की लोधी बाहुल्य पिछोर विधानसभा से भाजपा का बड़ा चेहरा थे जो कि क्षेत्र में मजबूत पकड़ रखते है|  

भैया साहब लोधी पूर्व में कांग्रेस सरकार में मंत्री भी रह चुके है, कांग्रेस से मोह भंग होने के बाद भैया साहब लोधी ने 20 वर्ष पूर्व भाजपा का दामन थामा था लेकिन आज वह फिर कांग्रेस में शामिल हो गए है| इस दौरान श्री लोधी ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि आज उनकी घर वापसी हुई है और वह बहुत अच्छा महसूस कर रहे हैं। बीस साल बाद कांग्रेस में वापसी पर कहा उन्होंने भाजपा में एडजस्ट होने की बहुत कोशिश की लेकिन ऐसा हुआ नहीं, लम्बे समय से मैं कांग्रेस में वापस आना चाहता था| 


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News