दो नदियों के बीच बने टापू पर फंसी कार, ग्रामीणों ने ट्यूब की मदद से रेक्सयू कर बाहर निकाला

शिवपुरी, मोनू प्रधान। शिवपुरी (Shivpuri) जिले के रन्नौद से कोलारस लौट रही टवेरा कार दो नदी के बीच बने टापू पर फंस गई। जिसे ग्रामीणों ने ट्यूब की मदद से रेस्क्यू कर बाहर निकाला। सूचना मिलने पर पुलिस बल भी मौके पर पहुंच गया था। बतादें कि टवेरा वाहन में 5 लोग सवार थे। जिन्हें सुरक्षित बचा लिया गया।

Read also…चलती ट्रैन में चढ़ने की कोशिश में प्लेटफॉर्म से नीचे गिरी महिला, RPF के जवान ने बचाई जान, देखें वीडियो

कोलारस SDOP अमरनाथ वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि टवेरा वाहन रन्नौद से कोलारस की ओर आ रही थी। इस बीच ग्राम देहरदा गणेश और ग्राम भड़ोता के बीच बहने वाली गुंजारी ओर सिंध नदी के बीच बने टापू पर फंस गई। बता दें कि इन दोनों नदियों पर बने रपटे से होकर वाहनों को गुजरना होता है परन्तु टवेरा वाहनगुंजारी नदी के रपटे को पार ही कर पाई थी कि दोनों नदियों में एकाएक उफान आ गया और टवेरा वाहन दोनो नदियों के बीच बने टापू पर फंस गई। सूचना मिलते ही प्रशासन व रेक्सयू दल मौके पर पहुंच गया था। जहां दो नदियों के बीच टापू से वाहन सवारों को ट्यूब की मदद से ग्रामीणों ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur