शिवपुरी, शिवम पाण्डेय। जिले में खनियाधाना के ग्राम देवरी में एक 18 माह की मासूम बोरिंग के गड्ढे में गिर गई, जिसे समय रहते वहीं खेल है 14 वर्षीय बालक ने खींच लिया। जिससे बड़ा हादसा होने से बच गया। बता दें कि प्रशासन की रोक के बावजूद भी खनियाधाना क्षेत्र में अवैध रूप से बोरिंग का काम किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें:-विधायक ने की आपात प्रबंधन समिति के साथ बैठक, कोरोना व्यवस्थाओं का लिया जायजा
जानकारी के अनुसार ग्राम देवरी में एक खेत में किसान ने बोरवेल कराया था, जिसे उसे लोहे के बर्तन से ढक दिया था। जहां शनिवार को 18 माह की बच्ची ने खेलते-खेलते गड्ढे से बर्तन हटा दिया और बोरवेल में जा फंसी। इसी दौरान पड़ोस के एक 14 वर्षीय बालक ने बोर में फंसी बच्ची को देखा और जाकर बोर से खींच कर निकाल लिया। इससे पहले भी खुले बोरवेल में बच्चों के गिरने के कई मामले सामने आ चुके हैं। जिसको देखते हुए सरकार ने इस पर रोक लगा दी है लेकिन बावजूद इसके लोगों द्वारा बोरवेल करवा कर उसे लापरवाही से खुला छोड़ दे रहे हैं, जहां ग्राम देवरी में बड़ा हादसा होने से टल गया।