Shivpuri News: मध्य प्रदेश (MP) के शिवपुरी से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां पर वन विभाग की टीम ने एक शराबी बंदर को पकड़ा है जो पिछले कई दिनों से नागरिकों पर हमला कर रहा था।
यह पूरा मामला शिवपुरी की करैरा तहसील का है, जहां पर एक मनचले बंदर का शराब पीते हुए वीडियो सामने आया था। बंदर पिछले 15 दिनों से नागरिकों को परेशान कर रहा था। राह चलते लोगों और गाड़ियों पर इसे हमला करते हुए देखा जा रहा था। आतंक मचा रहे इस बंदर को कड़ी मशक्कत के बाद वन विभाग की टीम ने काबू में लिया। कई घंटों तक इस बंदर ने टीम को परेशान किया, जिसके बाद ये पकड़ में आया। इस बंदर को नेशनल पार्क की सीमा में ले जाकर सुरक्षित छोड़ा जाएगा।
शराब पीकर बटोरी थी सुर्खियां
इस मनचले बंदर का 17 नवंबर को एक वीडियो सामने आया था। जहां यह रोड किनारे बैठकर शराब पी रहे दो युवकों के पास पहुंचा और उन्हें डरा कर भगा दिया। इसके बाद गिलास में भरी शराब खुद पी ली और पास में रखा नमकीन भी खा लिया। लोगों ने शराब पीते हुए इस बंदर का वीडियो बना लिया था।
ग्रामीण थे परेशान
जानकारी के मुताबिक लगभग 15 दिनों से इस बंदर ने क्षेत्र में आतंक मचा रखा था। कभी यह बाइक सवारों पर तो कभी राह चलते लोगों पर हमला कर देता था। अब तक इसने काटकर लगभग 40 लोगों को घायल कर दिया है। ग्रामीणों का मानना है कि इसका मानसिक संतुलन बिगड़ गया है। हालांकि, अब बंदर के पकड़ में आ जाने के बाद ग्रामीणों को राहत मिली है।