‘महाराज’ सरकार बनवाने में व्यस्त, ‘सिंधिया छतरी’ की लाइट काटने पहुंच गया बिजली विभाग

Published on -
electric-departmend-reached-Scindia's-chatri-to-cut-the-connection

शिवपुरी| मध्य प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के बाद लोग इन्तजार में हैं कि नई सरकार में नया फेरबदल देखने को मिलेगा| वहीं वह कौनसे भाजपा नेता होंगे जो नई सरकार के निशाने पर होंगे| लेकिन सरकार बनने के दूसरे ही दिन एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे जानकार सब हैरान है| जब सिंधिया की छतरी में बिजली काटने बिजली विभाग की टीम पहुँच गई| 

खबर है कि बुधवार को सिंधिया छतरी की लाइट काटने बिजली बिभाग की टीम पहुँच गई। बताया जा रहा है कि 30 हजार का बिजली बिल जमा न होने के चलते बिजली विभाग की टीम पहुंची थी। इस सम्बन्ध में छतरी मैनेजर अशोक मोहिते ने कहा ज्योतिरादित्य सिंधिया चुनाव में व्यस्त हैं इसलिए चेक पर हस्ताक्षर हो पाए जिसके चलते बिल जमा नहीं हो पाया जल्द ही बिल जमा कराएंगे।  मैनेजर  मोहिते के अनुसार दो से तीन माह 30 हजार का बिजली बिल है, उन्होंने बिजली विभाग की टीम को आश्वासन दिया है । वहीं बिजली कम्पनी के एई जेम श्रीवास्तव ने कहा टीम रिकवरी के लिए गयी थी बिजली काटने नहीं गई।  क्षेत्र में ‘महाराज’ के नाम से पुकारे जाने वाले कांग्रेस के कद्दावर नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के रहते बिजली विभाग की टीम बिजली काटने पहुँच गई इस बात की चर्चा अब जोरो पर हो रही है| वह भी तब जब अब उनका ही राज है और कांग्रेस की सरकार है| 


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News