Shivpuri : अव्यवस्थाओं पर भड़के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, डीई की फोन पर ली क्लास

प्रद्युम्न सिंह तोमर

शिवपुरी, मोनू प्रधान। ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) समर्थक और शिवराज सरकार ( Shivraj government ) में ऊर्जा मंत्री (Energy Minister) प्रद्युम्न सिंह तोमर (Pradyuman Singh Tomar) अपनी कार्यशैली को लेकर हमेशा चर्चा में रहते हैं। ऐसा ही वाक्या  आज सोमवार को तब घटित हुआ जब मंत्री शिवपुरी (Shivpuri) के खरैह माड़ा से निकले। यहां से निकलते समय 132 केव्ही सब स्टेशन पर रुक गए और व्यवस्थाओ का निरीक्षण किया। इस दौरान बिजली (Electricity) की बार-बार ट्रिपिंग व न्य अवस्थाओं को लेकर को लेकर मंत्री तोमर खफा दिखे और डीई (DE) को फोन (Phone) लगा दिया।

यह भी पढ़े… दादरा एवं नगर हवेली : लोकसभा सांसद की संदिग्ध अवस्था मे मौत, होटल में मिला शव

फोन पर मंत्री ने कहा कि खरैह सब स्टेशन पर काफी अव्यवस्था है । क्या आप कभी यहां निरीक्षण करने आते हैं। जिस पर डीई ने कहा कि यहां जेई निरीक्षण करने आते हैं। मंत्री ने कहा कि जेई तो 10 दिन से लापता है, जिस पर डीई ने कहा कि नहीं वह आते है तो मंत्री जी ने कहा कि वह खरैह सब स्टेशन पर ही खड़े हैं। यहां के ऑपरेटरों से बात हुई है कि 10 दिन से जेई नहीं आए । आप गलत जानकारी कैसे देते हो, आप कैसी मॉनिटरिंग करते है।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)