शिवपूरी, शिवम् पांडेय| जिले भर मे शराब माफियाओं (Liquor Mafia) पर आबकारी टीम (Excise Team) द्वारा लगातार कार्रवाई कर शिकंजा कसा जा रहा है| पिछोर वृत्त प्रभारी तीर्थराज भारद्वाज ने खनियाधाना के ग्राम सिलपुरा के कंजर डेरो पर दबिश देकर बड़ी मात्रा में अवैध शराब (Illegal Liquor) पकड़ी है एवं अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(2) के प्रकरण पंजीबद्ध कर कुल 200 ली हाथ भट्टी मदिरा जप्त की गई|
विभाग द्वारा अवैध शराब लगभग 2000 लीटर हाथ भट्टी मदिरा को जमीन में गड़ी होने के कारण मौके पर नष्ट की गई| इसके अलावा लगभग 21400 kg लहान और मदिरा बनाने का सामान मौके पर नष्ट किया गया । एक अन्य मामले में आरोपी नईम खान के विरुद्ध 02 लीटर हाथ भट्टी मदिरा रखने के लिए मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया ।
उक्त समान की कुल कीमत लगभग 14 से 15 लाख रु आंकी गयी। कार्यवाही में तीर्थराज भारद्वाज, सुश्री सोनाली त्रिवेदी , विनीत शर्मा आबकारी उपनिरीक्षक और आबकारी मुख्य आरक्षक और आरक्षकों का सराहनीय योगदान रहा| आबकारी द्वारा लगातार की जा रही कार्यवाहियों से अवैध मदिरा का व्यवसाय करने वालो में हड़कंप मचा हुआ है ।