Khaniadhana News : पुलिस के हत्थे चढ़ा 5 हजार का इनामी आरोपी

Published on -

खनियाधाना, शिवम पाण्डेय। शिवपुरी (Shivpuri) के खनियाधाना पुलिस (Khaniyadhana Police) ने आज मुखबिर की सूचना मिलने पर 5 हजार रूपए के इनामी आरोपी को गिरफ्तार किया । पुलिस अधीक्षक शिवपुरी राजेश सिंह चंदेल एवं प्रवीण भूरिया के निर्देशन में खनियाधाना के थाना प्रभारी ने इस आरोपी को गिरफ्तार किया।

यह भी पढ़ें…Damoh News: दाने-दाने को मोहताज शिक्षा विभाग के कर्मचारी, ऑफिस के बाहर बैठकर पूछ रहे कैसे मनाएं दीवाली

डीएसपी (DSP) बिंदुसार सिंह ने बताया कि उन्हें मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई थी। डीएसपी के मुताबिक कई संगीन अपराधों में फरार आरोपी गौशाला पिछोर रोड  के पास खड़ा है ऐसी सूचना मुखबिर द्वारा प्राप्त हुई। उक्त सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया जिस पर से एसडीओपी (SDOP) पिछोर (Pichor) दीपक तोमर के मार्गदर्शन में दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार किया।

आपको बता दें कि उक्त आरोपी जिला शिवपुरी थाना खनियाधाना के अपराध धारा 392 एमपीडीपीके एक्ट, धारा 379, धारा 379 एवं अपराध धारा 379 मे लंबे समय से फरार चल रहा था। इस इनामी अपराधी को पकड़ने की कार्रवाई में डीएसपी बिंदुसार सिंह , उपनिरीक्षक के पी शर्मा, सउनी. जगदीश पाराशर आर. अरुण मेवा फरोश, हरीकृष्ण ,बनवारी भिलाला, लाल सिंह, धर्मेंद्र कुशवाहा, सत्यवीर गुर्जर की सराहनीय भूमिका रही।

यह भी पढ़ें…Gwalior News : भाजपा ने मनाई जीत की ख़ुशी, मिठाई बांटी, दीप जलाये


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News