Damoh News: दाने-दाने को मोहताज शिक्षा विभाग के कर्मचारी, ऑफिस के बाहर बैठकर पूछ रहे कैसे मनाएं दीवाली

Avatar
Published on -

दमोह,आशीष कुमार जैन। एक तरफ जहां देश भर में दीवाली (Diwali 2021) की तैयारियां जोरों पर है। वहीं हज़ारों ऐसे परिवार हैं जहां दीवाली की जगमग तो दूर लोग दाने-दाने को मोहताज हैं। कुछ ऐसी ही तस्वीर दमोह (Damoh) से सामने आई हैं जहां त्योहार की खुशियों से दूर शिक्षा विभाग (Education Department) के कर्मचारी अपने और अपने परिवार की भूंख मिटाने के लिए अफसरों से गुहार लगा रहे हैं।

यह भी पढ़ें…Virat Kohli की कैप्टंसी पर खतरा, रोहित शर्मा कर सकते हैं मेजबानी

दरअसल ये लोग शिक्षा विभाग के अंशकालीन लिपिक (Part Time Clerk) और भृत्य (Pay) हैं। जिन्हें पिछले छह महीनों से वेतन नहीं मिला है और अब इनकी हालात दयनीय हो गई है। पांच से छै हजार महीने तन्ख्वाय पाने वाले इन अंशकालीन कर्मचारियों के सामने संकट खड़ा हो गया है। अपनी पीड़ा को लेकर अब ये कर्मचारी रोजाना जिला शिक्षा अधिकारी के दफ्तर के बाहर डेरा डाल लेते हैं और बस एक ही मांग कर रहे हैं की उन्हें वेतन दिया जाए।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur