झूठी निकली अपहरण की कहानी, पुलिस का खुलासा विदेश में दोस्त के साथ पढ़ाई के लिए जाना चाहती थी, इसलिए रची 30 लाख की फिरौती की साजिश

पुलिस ने अपहरण की कहानी को फर्जी तो बता दिया है लेकिन काव्या और उसका दोस्त से अभी पुलिस दूर है,  एसपी अमृता दुहन ने छात्रा और उसके साथी से अपील की है कि वह जहां भी हैं परिवार और पुलिस से संपर्क करें, पुलिस और परिजन उनका सहयोग करेंगे। एसपी ने सोशल मीडिया में वायरल हो रही जयपुर दुर्गापुरा स्टेशन पर सीसीटीवी में कैद हुई तस्वीरें की आधिकारिक पुष्टि नहीं की, उन्होंने कहा है कि हमारी टीम में लगातार इस पूरे मामले में जुटी हुई है।

Atul Saxena
Published on -
Shivpuri News

Shivpuri News : शिवपुरी जिले के बैराड़ कस्बे में रहने वाली काव्या धाकड़ के कोटा राजस्थान से हुए अपहरण की कहानी का खुलासा पुलिस ने किया है, कोटा पुलिस का दावा है कि अब तक जो साक्ष्य सामने आये हैं उसने हिसाब से अपहरण की कहानी झूठी है , NEET की पढ़ाई कर रही छात्रा अपने दोस्त के साथ विदेश जाकर पढ़ाई करना चाहती थी जिसके लिए उन्हें पैसों की जरुरत थी और इसीलिए उन्होंने अपहरण की कहानी रचकर पिता से 30 लाख रुपये की फिरौती मांगी, पुलिस खुलासे में जो सबसे बड़ी बात सामने आई है वो ये है कि पूरा घटनाक्रम इंदौर का है कोटा का नहीं।

NEET छात्रा काव्य धाकड़ अपहरण मामले का खुलासा 

स्कूल संचालक रघुवीर धाकड़ की 20 साल की काव्या धाकड़ के अपहरण के चैप्टर को पुलिस ने क्लोज कर दिया है , कोटा एसपी डॉ अमृता दुहन ने आज कोटा में मीडिया को बताया कि अब तक जो इन्वेस्टिगेशन हुआ है उस हिसाब से पूरा घटनाक्रम बनावटी लग रहा है, पुलिस ने घटना स्थल का पता लगा लिया जो  कोटा का नहीं इंदौर का है जहाँ काव्या पहले NEET की कोचिंग करती थी।

पुलिस का दावा दोस्त के साथ विदेश जाकर पढ़ाई करना चाहती थी इसलिए रची साजिश 

उन्होंने कहा कि जो तस्वीरें सामने आई थी उसी समय मामला संदिग्ध लग रहा था , हमने टीमें एक्टिव की, जयपुर, इंदौर और अन्य जगह टीमें भेजी और छात्रा के एक साथी को कोटा पुलिस ने इंदौर से डिटेन कर लिया,  पूछताछ में छात्रा के साथी ने बताया कि फोटो उसके ही घर के हैं, उसने पुलिस को बताया कि काव्या  अपने साथी के साथ विदेश जाना चाहती थी जिसके लिए उसे पैसे चाहिए थे और उसने  उसी दोस्त के साथ मिलकर 30 लाख की फिरौती की कहानी बनाई ।

काव्या और उसका दोस्त अभी पुलिस से दूर, की ये अपील 

पुलिस ने अपहरण की कहानी को फर्जी तो बता दिया है लेकिन काव्या और उसका दोस्त से अभी पुलिस दूर है,  एसपी अमृता दुहन ने छात्रा और उसके साथी से अपील की है कि वह जहां भी हैं परिवार और पुलिस से संपर्क करें, पुलिस और परिजन उनका सहयोग करेंगे। एसपी ने सोशल मीडिया में वायरल हो रही जयपुर दुर्गापुरा स्टेशन पर सीसीटीवी में कैद हुई तस्वीरें की आधिकारिक पुष्टि नहीं की, उन्होंने कहा है कि हमारी टीम में लगातार इस पूरे मामले में जुटी हुई है।

सोमवार को पिता के फोन पर आई थी अपहरण की तस्वीरें

आपको बात दें कि बीते सोमवार को काव्या धाकड़ के पिता रघुवीर धाकड़ के फोन पर काव्या की तस्वीरें आई जिसमें उसके हाथ , पैर, मुंह बंधे हुये थे, व्हाट्स एप भेजी गई तस्वीरों के साथ मैसेज था कि 30 लाख दे दो वर्ना बेटी को जान से मार देंगे, मामला सामने आने के बाद स्कूल संचालक पिता ने कोटा पुलिस से संपर्क किया क्योंकि वे सितंबर 2023 में बेटी को NEET की पढ़ाई के लिए कोटा कोचिंग के लिए छोड़कर आये थे , पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की , इस बीच कल केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल और रघुवीर धाकड़ से बात कर बच्ची की सकुशल लाने का भरोसा दिया था।

इन सवालों के जवाब पुलिस को तलाशने होंगे 

बहरहाल पुलिस के खुलासे के मुताबिक अपहरण की कहानी झूठी है और पूरी साजिश इंदौर में काव्या के दोस्त के किचिन में रची गई तो अब सवाल ये उठता है कि बेटी कब कोटा से इंदौर पहुंची?क्या वो कोचिंग में पढ़ नहीं रही थी? कोचिंग वालों ने काव्या के कोचिंग नहीं पहुँचने पर परिजनों को जानकारी क्यों नहीं दी? पुलिस इन सब सवालों के जवाब तलाशने होंगे।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ....पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....

Other Latest News