बच्चे से मजाक करना माँ को पड़ा भारी, नाबालिग बेटे ने सीएम हेल्प लाइन में कर दी शिकायत

Published on -
Vastu Tips

नाबालिग बेटे से माँ का मजाक भारी पड़ गया। बेटे ने माँ के इस मजाक को गंभीरता से लेते हुए उसकी शिकायत सीएम हेल्प लाइन में कर दी। मामला शिवपुरी जिले का है, यहाँ सोन्हर गांव में रहने वाले एक 14 वर्षीय नाबालिग बेटे ने अपनी मां की शिकायत सीएम हेल्पलाइन पर दर्ज कराई है। दरअसल बेटे ने सीएम हेल्पलाइन पर मां द्वारा खाना न देने की शिकायत दर्ज कराई है और माँ को कटघरे में खड़ा कर दिया, बेटे ने शिकायत में यह भी लिखा कि वह मुझे भूखा रखना चाहती है। सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत मिलने के बाद पुलिस घर पहुंची और मां और नाबालिग बेटे को समझाइश देकर शिकायत का निराकरण कराया।

पिता की मौत के बाद माँ पर आरोप 

सोन्हर गांव में रहने वाले 14 वर्षीय बेटे ने सीएम हेल्प लाइन 181 पर फोन करके बताया कि मेरी मां मुझे खाना नहीं देती है। नाबालिक के पिता की मृत्यु हो चुकी है, इसलिए मुझे वह भूखा रखना चाहती है। बच्चे की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए पुलिस बच्चे के घर पहुंची लेकिन जब माँ ने पुलिस के आने का कारण पूछा तो जो वजह पुलिस ने बताई उसे सुनकर माँ हैरान रह गई,  मां ने पुलिस को बताया कि ऐसा कभी नहीं हुआ है, मैं बस घर का काम बंटाने के लिए कहती हूं। क्योंकि पिता की मृत्यु के बाद उनके लिए कोई सहारा नहीं है, इसलिए मजाक मजाक में मै ऐसा बोलती हूँ। इस बात से नाराज होकर उसने शिकायत कर दी है। हालांकि मौके पर ही पुलिस ने माँ और बेटे दोनों को समझाइश देकर मामलें को रफा दफा किया। लेकिन बेटे की शिकायत ने पूरे गांव में सनसनी फैला दी।


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News