MP News: महिलाएं संभालेंगी जिले में नल- जल योजना की कमान, करेंगी पानी की गुणवत्ता का परीक्षण

शिवपुरी, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश में नल जल योजना को लागू करने का काम जोरों शोरों से चल रहा है।  सरकार घर-घर तक पानी की सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए योजनाओं को पूरे प्रदेश भर में लागू करने में जुटी है।  इसी बीच  शिवपुरी जिला जो मध्यप्रदेश के जिलों की लिस्ट में से एक है, जहां पर नल जल योजना की कमान महिलाओं के हाथों में सौंपी गई है और उन्हें प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है।

यह भी पढ़े… MP में शुरू होगी स्वस्थ बालक – बालिका स्पर्धा, घर- घर जाकर लिया जाएगा बच्चों का शारीरिक माप

बता दें कि शिवपुरी जिले में नलजल योजना का संचालन महिलाओं द्वारा किया जाएगा, जिसके लिए स्व -सहायता समूह की महिलाओं को प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है, ताकि वह अच्छे से अपनी जिम्मेदारी निभा सके। ग्रामीण आजीविका से जुड़ी महिला स्व -सहायता समूह की महिलाओं को पानी की सप्लाई और  गुणवत्ता का परीक्षण करने की ट्रेनिंग दी जा रही है।  ताकि वह अच्छे से पूरे जिले में पानी की सप्लाई को संभाल सके।  इसी के साथ प्रदेश सरकार ने शिवपुरी जिले में नल जल योजना की कमान महिलाओं के हाथों में सौंपी है। महिलाएं ना केवल पानी की सप्लाई को संचालित करेंगी बल्कि गुणवत्ता का  परीक्षण भी करेंगी, ताकि सब तक शुद्ध पानी पहुंच सके।

Continue Reading

About Author
Manisha Kumari Pandey

Manisha Kumari Pandey

पत्रकारिता जनकल्याण का माध्यम है। एक पत्रकार का काम नई जानकारी को उजागर करना और उस जानकारी को एक संदर्भ में रखना है। ताकि उस जानकारी का इस्तेमाल मानव की स्थिति को सुधारने में हो सकें। देश और दुनिया धीरे–धीरे बदल रही है। आधुनिक जनसंपर्क का विस्तार भी हो रहा है। लेकिन एक पत्रकार का किरदार वैसा ही जैसे आजादी के पहले था। समाज के मुद्दों को समाज तक पहुंचाना। स्वयं के लाभ को न देख सेवा को प्राथमिकता देना यही पत्रकारिता है। अच्छी पत्रकारिता बेहतर दुनिया बनाने की क्षमता रखती है। इसलिए भारतीय संविधान में पत्रकारिता को चौथा स्तंभ बताया गया है। हेनरी ल्यूस ने कहा है, " प्रकाशन एक व्यवसाय है, लेकिन पत्रकारिता कभी व्यवसाय नहीं थी और आज भी नहीं है और न ही यह कोई पेशा है।" पत्रकारिता समाजसेवा है और मुझे गर्व है कि "मैं एक पत्रकार हूं।"