Fri, Dec 26, 2025

MP Transfer : अधिकारियों के थोकबंद तबादले, 78 ग्राम पंचायत सचिवों को मिली नवीन पदस्थापना, आदेश जारी, यहां देखें लिस्ट

Written by:Amit Sengar
Published:
Last Updated:
MP Transfer : अधिकारियों के थोकबंद तबादले, 78 ग्राम पंचायत सचिवों को मिली नवीन पदस्थापना, आदेश जारी, यहां देखें लिस्ट

MP Transfer 2023 : चुनाव से पहले तबादले का दौर जारी है। बड़ी संख्या में अधिकारी कर्मचारियों को नवीन पदस्थापना सौंपी जा रही है। एक बार फिर से बड़े पैमाने पर अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। जल्द से जल्द उन्हें नए प्रभार पर पहुंचना अनिवार्य किया गया है।

मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में जिला पंचायत सीईओ द्वारा प्रशासकीय आधार पर ग्राम पंचायत सचिवों के स्थानांतरण किए गए हैं। 78 अधिकारियों को नवीन पदस्थापना सौंपी गई है। तत्काल प्रभाव से उन्हें पदभार ग्रहण करते हुए इसकी जानकारी विभाग को उपलब्ध करानी होगी।

वहीं पंचायत समन्वयक अधिकारी सालोमन लकड़ा को जनपद पंचायत बदरवास से जनपद पंचायत शिवपुरी नियुक्त किया गया है।

यहां देखें लिस्ट

[wp-embedder-pack width=”100%” height=”400px” download=”all” download-text=”” attachment_id=”482944″ /]

[wp-embedder-pack width=”100%” height=”400px” download=”all” download-text=”” attachment_id=”482945″ /]

 

[wp-embedder-pack width=”100%” height=”400px” download=”all” download-text=”” attachment_id=”482946″ /]

शिवपुरी से शिवम पांडेय की रिपोर्ट