शिवपुरी I मध्य प्रदेश में सत्ता बदलते ही कानून व्यवस्था पर सवाल उठने लगे है| भाजपा ही नहीं अब कांग्रेस भी कानून व्यवस्था से नाराज है और जिन पर जनता की रक्षा की जिम्मेदारी है वो वर्दीधारी ही गुंडागर्दी पर उतारू है| मामला प्रदेश के शिवपुरी जिले से है, जहां पुलिस कर्मचारियों पर कांग्रेस कर्मचारी संघ जिला अध्यक्ष और सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के करीबी के घर में तोड़फोड़ करने के आरोप लगे हैं|
शिवपुरी कांग्रेस कर्मचारी संघ जिला अध्यक्ष राजेन्द्र पिपलोदा के घर पर नशे में धुत पुलिसकर्मियों द्वारा हमला कर जमकर तोड़फोड़ किये जाने का मामला सामने आया है । नशेड़ी पुलिसकर्मियों ने लोहे की रॉड एवं लाठियों से जिला अध्यक्ष के घर मे तोड़फोड़ कर दरवाजा तोड़ने का प्रयास किया । आरोपी पुलिस कर्मी सिटी कोतवाली सहित जिले के अन्य थानों में पदस्थ्य है। पीड़ित कांग्रेस नेता राजेन्द्र पिपलोदा का कहना है कि देर रात आरोपी पुलिसकर्मी उनके घर के पास ही शराब पार्टी कर उत्पात मचा रहे थे जब उन्होंने उन्हें रोका तो नशे में धुत पुलिसकर्मियों ने उनपर हमला कर दिया | उन्होंने जैसे तैसे कर घर मे घुसकर दरवाजा लगाया तो पुलिस कर्मियों ने तोड़फोड़ सुरु कर दी । पीड़ित कांग्रेस नेता ने सिटी कोतवाली टीआई पर भी गम्भीर आरोप लगाते हुए बताया कि जब वह रात में ही कोतवाली शिकायत करने पहुचे तो टीआई बादाम सिंह यादव ने उल्टा उन्हें ही धमकाते हुए भगा दिया ।
कांग्रेस नेताओ के साथ एसपी राजेश हिंगेड़कर के पास पहुचे पीड़ित जिला अध्यक्ष पिपलोदा ने कहा कि अगर जल्द ही आरोपी पुलिसकर्मियों सहित सिटी कोतवाली टीआई पर उचित कार्यवाही नही की गई तो वह धरने पर बैठ जाएंगे । वहीं पुलिस अधीक्षक ने आरोपी पुलिस कर्मियों उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया है । अब तक भाजपा कानून व्यवस्था के खिलाफ सरकार का पुतला जला रही थी, अब कांग्रेस नेता भी बिगड़ती कानून व्यवस्था और पुलिस की गुंडागर्दी के शिकार हुए हैं और कानून व्यवस्था के खिलाफ मुखर हो रहे हैं|