पुलिस ने पकड़ा बाइक चोर गिरोह, पूछताछ में बड़े खुलासे की संभावना

शिवपुरी, शिवम पांडेय। खनियाधाना पुलिस ने एक बाइक चोर गिरोह को पकड़ा है। युवकों का यह गिरोह अलग-अलग इलाकों से बाइक की चोरी करता था और फिर उसे बेच देता था। पुलिस को गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से चोरी की 3 मोटरसाइकिल बरामद की है।

जबलपुर- गुटखे को लेकर हुए विवाद में युवक की हत्या

खनियाधाना पुलिस ने गुरुवार को शातिर चोर गिरोह के 2 सदस्यों को गिरफ्तार किया है।
टीआई आलोक भदौरिया ने बताया है कि पूछताछ में कुछ बड़े खुलासे हो सकते हैं। इस गैंग का मास्टरमाइंड वह युवक है जो पिछले 10 सालों से कई जिलों में चोरी की लूट जैसे गंभीर वारदातें करता था तथा कई मामले में इस पर इनाम घोषित है। इसके साथ के दो युवक खर्चे और नशे के लिए चोरी करते थे। अब आरोपियों से पूछताछ चल रही है और कई बड़ी चोरी की घटनाओ का खुलासा होने की संभावना है। इस संपूर्ण कार्रवाई में टीआई आलोक भदौरिया, उप निरीक्षक केपी शर्मा, उप निरीक्षक उपेन्द्र दुबे, उप निरीक्षक रामवरन सिंह तोमर, सहायक उप निरीक्षक शाकिर अली, सहायक उप निरीक्षक जगदीश पाराशर धर्मेंद्र कुशवाहा, रनजोर रावत, जगदीश गुप्ता, हरिओम गुप्ता, महिला आरक्षक रानी तोमर, गोला बाई जयवीर गुर्जर,अरुण मेवाफरोश की सरराहनीय भूमिका रही।


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।

Other Latest News