Sun, Dec 28, 2025

वेश्यावृत्ति की सूचना मिलने पर पुलिस ने की रेड, 7 युवतियों के साथ 4 आरोपी पकड़े

Written by:Sushma Bhardwaj
Published:
Last Updated:
वेश्यावृत्ति की सूचना मिलने पर पुलिस ने की रेड, 7 युवतियों के साथ 4 आरोपी पकड़े

शिवपुरी जिले के देहात थाना क्षेत्र में पुलिस ने रेडलाईड एरिए में छापे मार कार्रवाई की है। इस कार्रवाई में देह व्यापार करते हुए 7 महिलायें और उनके साथ 4 युवकों को हिरासत में लिया है। यह आरोपी देह व्यापार करते हुए मिले। इस कार्रवाई को अंजाम देने पुलिस भी ग्राहक बनकर वहां पहुंची और इस छापेमार कार्रवाई को अंजाम दिया है।

छापामार कार्रवाई 

जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी पुलिस थाना देहात निरीक्षक  विकास यादव को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि कटरा मोहल्ला पुरानी शिवपुरी में गुन्जन बेडिया पत्नी आसू बेडिया निवासी करतारपुरा अपने घर में लड़कियों से पैसे लेकर जबरन वेश्यावृति करा रही है। सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुये सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को मुखबिर सूचना से अवगत कराकर मार्गदर्शन प्राप्त किया एवं सर्च वारंट प्राप्त किया गया। थाना प्रभारी द्वारा तीन आरक्षकों को सादे कपड़ों में तैयार कर मौके पर भेजा गया।  इसके बाद थाना प्रभारी फोर्स के साथ इस घर में पहुंचे,  सूचना की तस्दीक में कटरा मोहल्ला गुन्जन के घर के बाहर पहुँचे, पुलिस द्वारा गुन्जन से पूछताछ की गई एवं गुन्जन की निशादेही पर घर की तलाशी ली गई, इस दौरान पुलिस को एक कमरे में दो महिला व दो पुरूष आपत्तिजनक स्थिति में मिले, दूसरे कमरे की तलाशी ली तो उसमे दो लड़कियां, दो लडको के साथ मिली इसके बाद पुलिस द्वारा ऊपरी मंजिल की तलाशी ली गई तो कमरे में एक महिला मिली इन सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर थाने लाया गया एवं कार्रवाई की गयी ।

शिवपुरी से शिवम पाण्डेय की रिपोर्ट