शिवपुरी, शिवम पाण्डेय। शिवपुरी तहसील के रिकॉर्ड रूम में अचानक आग लगने से हड़कंम मच गया। आनन फानन में दो फायर ब्रिगेड बुलाकर आग पर काबू पाया गया।रिकॉर्ड रूम में आगजनी अब इस तरह आम बात हो गई है कि लोग भी कहने लगे हैं कि सब सुनियोजित होता है। वहीं प्रशासन जांच की रटी रटायी बात कर रहा है।
राज्य के इस जिले में हाट बाजारों पर लगाया गया प्रतिबंध, कलेक्टर ने जारी किया आदेश
जानकारी के अनुसार उस रिकार्ड रूम में आग लगी है जिसमें जिलें भर के खसरा-खतौनी से लेकर महत्वपूर्ण दस्तावेज रखे हुए थे, जिनमें से अधिकांश दस्तावेज जलकर खाक हो गए।बता दें कि शनिवार अवकाश होने के बजह से कार्यालय में कोई कर्मचारी उपस्थित नहीं था। अवकाश होने कब कारण कार्यालय में ताला भी लगा हुआ था। राहगीरों ने रिकॉर्ड रूम के पीछे बने रोशनदान से जब धुंआ निकलता देखा तो तत्काल प्रशासन को सूचना दी गई। सूचना प्राप्त होते ही मौके पर पहुँची दो फायरब्रिगेड ने आग को काबू में पाया। वहीं मौके पर पहुँचे शिवपुरी एसडीएम ने बताया कि आग सर्किट होने से लगी है अभी कितना नुकसान हुआ है ये कहा नहीं जा सकता है।