शिवपुरी नगर निगम सहित सभी नगरीय निकाय के वार्डों का आरक्षण हुआ तय, 28 वार्ड सामान्य

Amit Sengar
Published on -

शिवपुरी,शिवम पाण्डेय। नगरीय निकाय के निर्वाचन हेतु जिला प्रशासन द्वारा नगरपलिक निगम शिवपुरी (Shivpuri) सहित सभी नगरीय निकायों के वार्डों का आरक्षण प्रक्रिया पूर्ण कराई गई हैं। इस अवसर पर राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि भी मौके पर उपस्थित थे। आरक्षण प्रक्रिया के तहत नगर पालिक निगम शिवपुरी नगरपालिका के 39 वार्डों के लिए वार्ड पार्षद के लिए आज आरक्षण की प्रक्रिया साईंस कॉलेज शिवपुरी में पूरी की।

यह भी पढ़े…MP College : मंत्री मोहन यादव की बड़ी घोषणा, महाविद्यालय सहित छात्रों को मिलेगा लाभ, जाने अपडेट

जानकारी के अनुसार, 39 वार्डो में सामान्य पुरूष हेतु वार्ड क्रमांक 1, वार्ड क्रं. 4, वार्ड क्रं 5, वार्ड क्रं 7, वार्ड क्रं 8, वार्ड क्रं 11, वार्ड क्रं 12, वार्ड क्रं 19, वार्ड क्रं 20, वार्ड क्रं 21, वार्ड क्रं 23, वार्ड क्रं 28 और वार्ड क्रं 37 कुल 13 वार्डो में आरक्षण हुआ है। जबकि सामान्य महिला के पार्षद पद हेतु चुनाव लडऩे के लिए वार्ड क्रमांक 3, वार्ड क्रं 6, वार्ड क्रं 10, वार्ड क्रं 15, वार्ड क्रं 18, वार्ड क्रं 22, वार्ड क्रं 24, वार्ड क्रं 25, वार्ड क्रं 26, वार्ड क्रं 27, वार्ड क्रं 31, वार्ड क्रं 33, वार्ड क्रं 34, वार्ड क्रं 36 कुल 15 वार्डों में आरक्षण हुआ है।

यह भी पढ़े…नीमच नगर पालिका के 40 वार्डों का आरक्षण हुआ तय, देखें

अनुसूचित जाति वर्ग के उम्मीदवार पार्षद पद हेतु वार्ड क्रमांक 16 से चुनाव लड़ सकेंगे। पिछड़ा वर्ग महिला की प्रत्याशी वार्ड क्रमांक 29 और वार्ड क्रमांक 2 से चुनाव लड़ सकेंगे। जबकि पिछडा वर्ग पुरूष के उम्मीदवार वार्ड क्रमांक 17 और वार्ड क्रमांक 38 से चुनाव लडऩे के लिए अधिकृत हैं। अनुसूचित जाति वर्ग के प्रत्याशी वार्ड क्रमांक 13, 14, 30, 32, 35 और वार्ड क्रं 39 कुल 6 वार्डों से चुनाव लड सकेंगे। जिले की नगर परिषद करैरा कोलारस बदरवास बैराड़ खनियाधाना में पूर्व में किए गए आरक्षण में किसी प्रकार का परिवर्तन ना होने से पूर्व का आरक्षण यथास्थिति में मान्य किया गया

आरक्षण में पिछड़ा वर्ग के वार्डों की संख्या हुई कम

नगर पालिका शिवपुरी के लिए पहले जो वार्डो का आरक्षण हुआ था, उस हिसाब से इस बार पिछड़ा वर्ग वार्डो की संख्या कम हो गई है। इस बार अन्य पिछाड़ा वर्ग के लिए सिर्फ 4 वार्ड आरक्षित हुए हैं। जबकि पिछले आरक्षण में 10 वार्ड अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित हुए थे। अन्य पिछड़ा वर्ग पुरूष के लिए उस दौरान जो वार्ड आरक्षित हुए थे, वे हैं वार्ड क्रमांक 2, वार्ड क्रं 34, वार्ड क्रं 19, वार्ड क्रं 25, वार्ड क्रं 28। जबकि अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए वार्ड 6, वार्ड क्रं 29, वार्ड क्रं 15, वार्ड क्रं 9 और वार्ड क्रमांक 12 आरक्षित किए गए थे।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News