Mon, Dec 22, 2025

बुजुर्ग का शव मिलने से सनसनी, दुश्मनी के चलते हत्या की आशंका

Written by:Shruty Kushwaha
Published:
बुजुर्ग का शव मिलने से सनसनी, दुश्मनी के चलते हत्या की आशंका

शिवपुरी, शिवम पांडेय। जिले के खनियाधाना के पास नदनवारा गांव में शुक्रवार को एक बुजुर्ग की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। बुजुर्ग की लाश नदनवाड़ा में कुए क्षत-विक्षत हालत में पाई गई। उनके शरीर पर कई चोट के निशान भी पाए गए। घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई, सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी।

मृतक की पहचान बाबूलाल अहिरवार के रूप में हुई है। आशंका जताई जा रही है किकिसी ने दुश्मनी के चलते उनकी हत्या कर दी और फरार हो गया। बहरहाल जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि मामले के क्या कारण है।