शिवपुरी, शिवम पाण्डेय। शिवपुरी (shivpuri) जिले के पिछोर के नया खेड़ा में भौती थाना अंतर्गत पारोच डैम में पर मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है, यहाँ कुछ ग्रामीणों ने पहले पुल पर गायों को घेरा, बेरहमी से डंडे से उन्हे पीटा और फिर उनके पैरों को बांधकर पानी में फेंक दिया। घटना में सभी 25 गायों की मौत बताई जा रही है।
यह भी पढ़ें…. Kartik Mas 2022 : आज से शुरू हुआ कार्तिक मास, जानें क्या है धार्मिक महत्व, ये है तीज-त्योहार की तारीख
गाय जब अधमरी होकर गिर गई तो लोगो ने उसे नदी में फेंक दिया।
पारोच डैम में 10 फुट की ऊंचाई से तेज पानी के बहाव में फेंकने से तड़प तड़प कर लगभग 25 गायों की मौत हो गयी हैं दो-तीन दिन से लगातार पिछोर क्षेत्र में हो रही बारिश होने की वजह से डेम में पानी भरा था, हालांकि गाय का शव बरामद नहीं किया जा सका है। बताया जा रहा है कि नदी का बहाव काफी तेज था, ऐसे में शव मिलने की संभावना काफी कम है वायरल वीडियो में शव बहते दिखाई दे रहे हैं गांव के ही निवासी जिहान सिंह यादव के द्वारा पिछोर थाने में सूचना देने की बात कही जा रही है आरोपियों पर सख्त कार्रवाई को लेकर हिंदूवादी संगठनों ने उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।