भू-माफिया के खिलाफ प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, सौ बीघा जमीन कराई कब्जा मुक्त

Amit Sengar
Published on -

शिवपुरी, शिवम पाण्डेय। मध्यप्रदेश के शिवपुरी (shivpuri) जिले में लगातार प्रशासन भू-माफिया और अपराधियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रहा हैं। जिले में आए दिन सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर रहे भू-माफिया के खिलाफ प्रशासन लगातार कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़े…मानव अधिकार आयोग ने ग्वालियर नगर निगम कमिश्नर से एक महीने में मांगा जवाब, ये है कारण

बता दें कि आज खोड वन चौकी की वीरा बीट से भू माफियाओं के द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटाकर 100 बीघा वन भूमि को भू माफियाओं से मुक्त करा लिया है वन विभाग ने वीरा क्षेत्र की सौ बीघा जमीन को कब्जा मुक्त कराया। वन अधिकारियों ने बताया कि इस जमीन पर सालों से लोगों ने कब्जा कर रखा था। भू माफियाओं के द्वारा वन विभाग की भूमि पर किए गए अतिक्रमण को करेरा रेंजर अनुराग तिवारी के द्वारा मौके पर पहुंचकर राजापुर एवं खोड़ बन चौकी के स्टाफ के द्वारा अतिक्रमण को मुक्त कराया गया जानकारी के अनुसार खोड़ वन चौकी क्षेत्र के वीरा बीट में लगभग 15-20 अतिक्रामकों के द्वारा लगभग 100 बीघा वन भूमि पर पत्थर की बाउंड्री और बागड़ कर कर फसल बो रखी थी जिसे आज बन अमले ने मौके पर पहुंचकर धराशाई कर दिया।

यह भी पढ़े…व्हाइट-गोल्डन साड़ी पहनकर कृति सेनन ने धड़काया फैंस का दिल, देखें

जिले में आए दिन सरकारी जमीन पर कब्जा करने वालों घर जमीदोंज करके उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जा रही है. रेंजर अनुराग तिवारी ने बताया लगभग 100 बीघा वन भूमि को मुक्त करा लिया है। इस दौरान भारी तादाद में पुलिस फोर्स तैनात रहा है। प्रशासन द्वारा जमीन पर बुलडोजर चलाकर जमीन को कब्जा मुक्त कराया गया है। साथ ही रेंजर अनुराग तिवारी के द्वारा की गई कार्रवाई से भू माफिया में भय का माहौल है।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News