Shivpuri News : गोदाम से चना चोरी करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार

Amit Sengar
Published on -
news

Shivpuri News : मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में 26 सितंबर को हुई चोरी का कोलारस थाना पुलिस ने खुलासा कर दिया है। जिसमें पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। और चोरी की गई चने की 25 बोरी चोरी की वारदात में इस्तेमाल हुए लोडिंग वाहन को भी जब्त कर लिया है।

यह है पूरा मामला

पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, 26 सितम्बर की रात लाल पुलिया साया होटल के पास गल्ला व्यापारी सोनू पुत्र वीरेंद्र जैन के गोदाम से 25 बोरी चना चोरी हो गया था। साया होटल के सीसीटीवी कैमरों में चोरी की वारदात में इस्तेमाल लोडिंग वाहन गोदाम की ओर आता जाता दिखाई दिया था। पुलिस ने व्यापारी की शिकायत पर चोरी का मामला दर्ज कर अज्ञात चोरों की तलाश शुरु कर दी थी।

बता दें कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी चोरी की वारदात के दिन उक्त लोडिंग वाहन यूपी 93 सीटी 7264 एबी रोड पर निलेश खटीक के ढाबे पर खड़ी हुई दिखाई दी थी इसके बाद पुलिस ने पिछोर के संकट मोचन कॉलोनी के रहने वाले लोडिंग वाहन मालिक रोहित जाटव पुत्र आसाराम जाटव से सख्ती से पूछताछ की गई थी जिसने अपना जुर्म स्वीकारते हुए बताया कि चोरी की इस वारदात को भौंती थाना क्षेत्र के छोटी उम्र गांव के रहने वाले अपने दो साथी संजीव पुत्र राम सिंह परिहार उम्र 28 साल और बादाम पुत्र अशोक केवट उम्र 24 साल के साथ मिलकर अंजाम दिया था। पुलिस ने 75 हजार रुपए की कीमत का चोरी हुआ चना और ₹800000 का लोडिंग वाहन जप्त करने की कार्रवाई की है।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News