“दस्तक” और “मिशन इन्द्रधनुष” में लापरवाही पर बड़ा एक्शन, बीएमओ सहित 27 स्वास्थ्यकर्मियों को नोटिस, वेतन भी कटा

Atul Saxena
Published on -

Shivpuri News : स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित “मिशन इन्द्रधनुष” और “दस्तक” अभियान में लापरवाही बरतने पर जिला प्रशासन ने बड़ा एक्शन लिया है, प्रशासन ने विकासखंड पोहरी में पदस्थ बीएमओ सहित 12 अधिकारी कर्मचारियों पर कार्यवाही की है वहीं कोलारस में डॉक्टर, वीपीएम, बीईई सहित 15 कर्मचारी कार्यवाही की गई है, इन सभी को कारण बताओ नोटिस दिए गए हैं, कुछ का वेतन काटने के भी आदेश दिए गए हैं।

शिवराज सरकार के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम हैं “दस्तक” अभियान और “मिशन इन्द्रधनुष”

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.पवन जैन ने बताया कि  पूरे प्रदेश की तरह शिवपुरी जिले में भी स्वास्थ्य विभाग द्वारा जन्म से 5 वर्ष के बच्चों को विभिन्न प्रकार की स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए दस्तक अभियान और मिशन इन्द्रधनुष का संचालन किया जा रहा है। जिसमें बाल एवं शिशु मृत्यु दर कम करने के लिए छूटे हुए बच्चों का टीकाकरण सहित 11 प्रकार की स्वास्थ्य सेवाएं घर-घर प्रदाय करना मुख्य लक्ष्य है। दोनों ही अभियान स्वास्थ्य विभाग के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम है।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य मंत्री एवं एसीएस सहित मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को भी निरंतर अपडेट दी जा रही है। कार्यक्रमों के महत्व को देखते हुए कलेक्टर रविन्द्र कुमार चौधरी के निर्देशन में द्वारा स्वास्थ्य विभाग के जिला अधिकारियों को क्षेत्र में निरीक्षण करने के निर्देश डीटीएफ के दौरान दिए थे।

कलेक्टर के निर्देश पर अधिकारियों ने किया निरीक्षण 

CMHO ने बताया कि जिले में दस्तक अभियान एवं मिशन इन्द्रधनुष की मॉनिटरिंग के लिए स्वास्थ्य विभाग के जिला अधिकारियों को कलेक्टर द्वारा निर्देशित किया गया। जिस पर जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.संजय ऋषीश्वर, सीपीसीएससी कंसल्टेंट डॉ.हेमंत रावत, जिला कम्यूनिटी मोबलाईजर शेर सिंह रावत सहित स्वयं सीएमएचओ द्वारा 25 एवं 26 जुलाई को जिले विकासखंड कोलारस, बदरवास व पोहरी का निरीक्षण किया।

पोहरी में 12 कोलारस में 15 पर कार्यवाही 

निरीक्षण में अभियान के दौरान कमियां पाई जाने पर पोहरी बीएमओ, बीपीएम, स्टोर कीपर सहित 12 कर्मचारियों पर कार्यवाही की गई। इसी प्रकार कोलारस में डॉक्टर, बीईई, बीपीएम सहित 15 अधिकारी कर्मचारी कार्यवाही की जद में आए। वहीं बदरवास विकासखंड में 02 आशा पर्यवेक्षक पर कार्यवाही की गई।

निरीक्षण में सामने आयी कई कमियां 

निरीक्षण के दौरान जानकारी सामने आई कि बीएमओ द्वारा क्षेत्र में निरीक्षण नहीं किया गया। डॉक्टर, सीएचओ अनुपस्थित मिले। हेल्थ एण्ड बेल्थनेस सेंटर में दवाएं बिखरी मिली, सेंटर पर स्वीपर रहते मिला, अभियान में हीमोग्लोबिन की जांच नहीं होना पाई गई। एचआई मीटर खराब मिला, हाउस मार्किंग सही नहीं मिली, कई जगह हाउस मार्किंग नहीं मिली, सेंटर में बिजली कनेक्शन नहीं मिला, सेंटर उपलब्ध न होने पर किराए से नहीं लिया गया,इसके अलावा भी कई और कमियां सामने आई।

इनको मिले कारण बताओ नोटिस

मिशन इन्द्र धनुष और दस्तक अभियान में लापरवाही बरतने पर पोहरी बीएमओ डॉ महेन्द्र धाकड, पोहरी स्टोर कीपर अरविंद धाकड, एमपीएस सेसई सेक्टर रामस्वरूप श्रीवास्तव, एएनएम दरगवां रमादेवी जाटव, सीएचओ दरगवां राहुल शर्मा के विरूद्ध कारण बताओ नोटिस की कार्यवाही की गई है।

इनका काटा गया मानदेय

कोलारस से डॉ.आनंद जैन, बीईई श्रीमती हेमलता खत्री, बीपीएम राकेश श्रीवास्तव, स्टोर कीपर सृजन राजे, एएनएम कोटानाका आशा परिहार, सीएचओ कोटानाका नवीन धाकड, सीएचओ भाटी न्यू राकेश सोलंकी, सीएचओ कुलवारा पंकज धाकड, सीएचओ दीघौद महावीर वर्मा, एएनएम कुदौनिया दुर्गेश नंदनी, सीएचओ कुदोनिया अभिषेक चौहान, पोहरी से सीएचओ जौराई मंजू सविता, बीपीएम सतेन्द्र पटेरिया, एएनएम नानौरा रचना धाकड, सीएचओ नानौरा शिवानी जाटव, सीएचओ बेरजा आरती चौधरी, सीएचओ बारौद खुशबू छपरवाल, एएनएम बिलौआ राजकुमारी जाटव, आशा सुपरवाइजर अराधना शर्मा, विकासखंड बदरवास में बारई आशा सुपर बाइजर गीताबाई जाटव, अटलपुर आशा सुपरवाईजर श्रीबाई जाटव का मानदेय काटा गया है। इसके साथ ही एएनएम क्लिावनी लक्ष्मी लिटौरिया की एक वेतन वृद्धि रोकने की कार्यवाही की गई है।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ....पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....

Other Latest News