Shivpuri News: शिवपुरी के माताटीला डैम में नाव पलटने की खबर सामने आई है। नाव पर 15 लोग सवार थे। 7 लोग लापता हैं। इसमें बच्चे भी शामिल हैं। सभी माताटीला डैम के बीच टापू पर बने मंदिर मे फाग होली खेलने जा रहे थे। नदी में नाव अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई । देखते ही देखते होली का जश्न मातम में बदल गया। ग्रामीण पुलिस का रेस्क्यू शुरू किया। रात होने के कारण फिलहाल के रेस्क्यू बंद कर दिया गया है।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंचा। गोताखोरों की मदद से बचाव कार्य शुरू किया गया। हादसे का शिकार हुए लोगों की तलाश जारी है। कुछ को बाहर निकाला जा चुका है। हालांकि, अभी तक हादसे के सही कारण का खुलासा नहीं हुआ है। जांच जारी है।

क्या है वजह?
कहा जा रहा है कि ग्रामीण हर वर्ष की तरह मंदिर में फाग उत्सव मनाने जा रहे थे। नाव पर क्षमता से अधिक लोग सवार थे। जैसे ही नाव बीच धार में पहुंची, वह असंतुलित होकर पलट गई। तैराकी जानने वाले कुछ लोग किसी तरह बचकर किनारे आ गए। लेकिन जो तैरना नहीं जानते थे। वे गहरे पानी में डूब गए।
शोक में डूबा पूरा इलाका
इस हादसे से पूरे क्षेत्र में शोक का माहौल है। जहां एक ओर होली की खुशियां मनाने की तैयारियां चल रही थीं। वहीं अब गांव में मातम पसरा हुआ है। प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को हरसंभव सहायता देने का आश्वासन दिया है। यह हादसा कई सवाल खड़े कर रहा है – क्या नाव में जरूरत से ज्यादा लोग सवार थे? क्या नाविक के पास अनुभव की कमी थी? प्रशासन द्वारा सुरक्षा उपायों की अनदेखी तो नहीं हुई? स्थानीय लोग प्रशासन से इस घटना की गहन जांच और दोषियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
इन्हें बचाया गया
रेस्क्यू टीम शिवराज पुत्र हरेराम लोधी उम्र 60 साल, सवित्री पत्नी अनूप लोधी उम्र 40 साल, जॉनसन पुत्र अनूप लोधी उम्र 12 साल, गुलाब पत्नी जगदीश लोधी उम्र 40 साल, , लीला पत्नी सूरज सिंह लोधी उम्र 45 साल, रामदेवी वाईफ प्राण सिंह लोधी उम्र 50 साल और उषा पत्नी लाल सिंह लोधी उम्र 45 साल बचाने में सफल हुई। वहीं हादसे के बाद शारदा पत्नी इमरत लोधी उम्र 55 साल, कुमकुम पुत्री अनूप लोधी उम्र 15 साल, लीला पत्नी रामनिवास लोधी उम्र 40 साल, चाइना पुत्री लल्लाराज लोधी उम्र 14 साल, कान्हा पुत्र, कप्तान लोधी उम्र 07 साल, रामदेवी पत्नी भूरा लोधी उम्र 35 साल और शिवा पुत्र भूरा लोधी उम्र 08 साल लापता हैं।
शिवपुरी से शिवम पांडे की रिपोर्ट