Tue, Dec 30, 2025

Shivpuri News : विवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

Written by:Amit Sengar
Published:
Shivpuri News : विवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

Shivpuri News : मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले की अमोला थाना क्षेत्र से एक बड़ी खबर आ रही है जहाँ सलैया गांव की रहने वाली एक 25 वर्षीय विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना के बाद मौके पर पहुंची अमोला थाना पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी।

यह है पूरा मामला

पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार 25 वर्षीय गौरी जाटव का पति वीरेंद्र जाटव ट्रक ड्राइवरी का काम करता है। इसी के चलते वह घर पर नहीं था। गौरी के ससुर सोमवार सुबह सब्जी बेचने के लिए घर से निकल गए। इस बीच गौरी घर पर अपने पर अकेली थी इसी दौरान उसने ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। बताया गया है कि गौरी के पास में ही उसकी जेठानी रहती है। जब जेठानी के बच्चे खेलते हुए गौरी के कमरे पर पहुंचे तब उन्हें अपनी चाची फांसी के फंदे पर झूलती हुई दिखाई दी। इसकी सूचना अमोला थाना पुलिस को दी गई थी।

पुलिस का कहना है कि मृतिका के पास कोई भी सुसाइड नोट नहीं मिला है। मृतिका के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए थे मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। बताया गया है कि गौरी की शादी तीन साल पहले हुई थी वह अपने पीछे एक बच्चे को छोड़ गई है।