शिवपुरी, मोनू प्रधान। बीना कोटा बीना के बीच ट्रेन को लेकर लगातार प्रयासरत गुना-सांसद डॉक्टर के पी यादव कि मेहनत अंततः सफल हुई क्योंकि क्षेत्र को जल्द ही यह ट्रेन मिलने जा रही है। अपनी लोकसभा के नागरिकों की विशेष मांग और जरूरत को ध्यान में रखते हुए सांसद लगातार इस हेतु प्रयास कर रहे थे।
यहां भी देखें- Shivpuri Corona: तेजी से बढ़े केस, 5 दिन में मिले 33 संक्रमित, SP की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव
कोटा-बीना के बीच मेमू ट्रेन के परिचालन हेतु उन्होंने भारत सरकार के रेल मंत्री श्री अश्वनी वैष्णव को पत्र लिखकर मांग की थी। इसके अलावा भोपाल मंडल (रेल) की बैठक में भी मेमू ट्रेन को शीघ्र चालू करवाने के निर्देश सांसद यादव द्वारा रेल्वे के अधिकारियों को दिए गए थे। इस बैठक में अधिकारियों ने रेल के शीघ्र शुरू हो जाने के प्रति सांसद को आश्वस्त किया था।
यहां भी देखें- Shivpuri news: बेटी भाग गई तो पानी की टंकी पर चढ़कर पिता ने मचाया हंगामा! जाने पूरा मामला
उनका यह प्रयास रंग लाया और अंततः सांसद डॉक्टर के पी यादव के लगातार अधिकारियों से संपर्क में रहने के फल स्वरुप इसकी औपचारिक शुरुआत रेल मंत्रालय द्वारा 5 जनवरी को कर दी गई। कोटा के पुनर्विकसित रेलवे स्टेशन सोगरिया से लोकसभा अध्यक्ष व कोटा सांसद श्री ओम बिरला ने इस रेल को हरी झंडी दिखाई।
यहां भी देखें- Shivpuri news : जिले के खनियाधाना में डेंगू के प्रकोप ने ली एक और मासूम की जान
नागरिकों की मांग पर सांसद डॉक्टर के पी यादव ने नागरिकों को आश्वस्त करते हुए कहा कि उनके द्वारा रेल मंत्री को पत्र लिखकर उक्त स्टॉपेज शीघ्र ही स्वीकृत कराए जाएंगे। अब जब रेल शुरू हो चुकी है तो सांसद डॉक्टर के पी यादव ने केंद्रीय रेल मंत्री श्री अश्वनी वैष्णव और प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करते हुए क्षेत्रवासियों को इस हेतु शुभकामनाएं दी है।
गाड़ी की समय सारिणी
नियमित गाड़ी संख्या 06612 बीना-कोटा मेमू स्पेशल ट्रेन दिनांक 06.01.2022 से आगामी सूचना तक प्रतिदिन बीना स्टेशन से 10.40 बजे प्रस्थान
18.50 बजे कोटा स्टेशन पहुँचेगी।
गाड़ी संख्या 06611 कोटा-बीना मेमू स्पेशल ट्रेन दिनांक 06.01.2022 से आगामी सूचना तक प्रतिदिन कोटा स्टेशन से 08.30 बजे प्रस्थान करेगी
16.45 बजे बीना स्टेशन पहुँचेगी।
06 ट्रेलिंग कोच एवं 02 मोटर कोच सहित कुल 08 डिब्बे वाली इस ट्रेन का रूट- महादेवखेड़ी, सेमरखेड़ी, कंजिया, मुंगावली, गुनेरुबामोरी, पिपरईगांव, ओर, हिनोतिया पीपलखेड़ा, अशोकनगर, रातीखेड़ा, शाढोरागांव, पीलीघटा, पगारा, गुना, महुगड़ा, रुथयाई, चौराखेड़ी, धरनावदा, मोतीपुरा चौकी, भूलोन, छाबड़ागुगर, कैशोली, सालपुरा, अटरू, पीपल्दारोड, चाजवा, बारां, बिजोरा, अंतह, भौंरा, श्रीकल्याणपुरा, दीगोद, चंद्रसाल एवं सोगरिया रहेगा ।