खनियांधाना, शिवम पाण्डेय। पिछोर खनियांधाना बायपास रोड पर भोपाल से पिछोर आ रही शक्तिबस का शुक्रवार को बड़ा हादसा होते होते टल गया। मौके पर आधा दर्जन से अधिक लोग घायल होने की सूचना है। दुर्घटनाग्रस्त बस से घायलों को बाहर निकाला गया है और उन्हें मौके पर एंबुलेंस बुलाकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
यह भी पढ़ें – Jabalpur News: होली के दिन शराब के नशे में युवक ने अपने साथी की हत्या की
जानकारी के मुताबिक इनमें कईयों को गहरी चोट लगी है। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि बस की रफ्तार काफी तेज थी। उसके बाद पिछोर खनियाधाना बाईपास पर बस ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया जिसकी वजह से यह हादसा हुआ। हादसे में बस पलट गई और इसमें कई यात्री घायल भी हो गए। व कुछ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। बस का अगला हिस्सा यानि जिस हिस्से में ड्राइवर बैठता है उसके साथ साथ बस भी बुरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गई।
यह भी पढ़ें – Morena News: बस्तपुर के जंगल में चल रही अवैध शराब की फैक्ट्री के साथ दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
प्रशासन सहित स्थानीय लोगों की मदद से दुर्घटनाग्रस्त बस से यात्रियों को निकाला गया। हादसे के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और बस में फंसे लोगों को बाहर निकालना शुरू किया। सूचना मिलते ही पिछोर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और सभी घायलों को अस्पताल भिजवाया। प्राप्त जानकारी के अनुसार यह हादसा सुबह 05:40 पर हुआ।
यह भी पढ़ें – Niwari News: विधुत विभाग और आवकारी ठेकेदार को मौत का जिम्मेदार बता फांसी पर झूल गया अधेड़
कंट्रोल भोपाल एवं कंट्रोल शिवपुरी द्वारा थाना पिछोर को इवेंट नंबर पर जानकारी प्राप्त हुई। जिसमे बताया गया कि पिछोर से भोपाल जाने वाली बस पिछोर से 5 किलोमीटर आगे खनियाधाना रोड पर पलट गई है। इसके बाद पिछोर थाना प्रभारी गब्बर सिंह गुर्जर द्वारा तत्काल तत्परता दिखाते हुए टीम को मौके से तुरंत रवाना किया।