Shivpuri News : शिवपुरी जिले सहित करैरा अनुविभाग में रेत का उत्खनन कर अवैध परिवहन जोरों से चल रहा है। अवैध खदानों से प्रतिदिन 200 से 300 डम्पर रेत भरकर निकलते है जिससे शासन को लाखों का चूना लगता है। ऐसे में सोमवार को पुलिस व प्रशासन की टीम ने कार्रवाई कर 14 डंपर पकड़े हैं। देर रात हुई इस कार्रवाई से रेत माफिया में हड़कंप मचा हुआ है। टीम ने डंपरों को रोका उस समय कई चालक कार्रवाई से बचने के लिए रात के अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए।
पुलिस कर रही है जाँच
बता दें कि रेत से भरे सभी डंपर शिवपुरी व गुना भेजे जा रहे थे। पुलिस व प्रशासन ने इन सभी डंपरों को जब्त कर करैरा, अमोला, सीहोर सहित सुरवाया थाने में खड़े करवा लिए हैं। रेत से भरे जिन डंपरों को जब्त किया है, उनमें से किसी भी डंपर के पास रॉयल्टी नहीं थी। इसके अलावा सभी डंपर ओवर लोड थे। कई ट्रकों के चालकों के पास से रॉयल्टी के नाम पर टोकन (फर्जी रॉयल्टी) भी पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों को मिले है, जिनकी जांच पुलिस कर रही है।
करैरा थाना प्रभारी सतीश सिंह चौहान ने बताया की आगे कार्रवाई के यह डम्पर माइनिंग विभाग को दिए जाएंगे। और अवैध उत्खनन पर कार्रवाई जारी रहेगी।
1000 से 2000 तक के टोकन काट रहे रेत माफिया
रेत की अवैध खदानों से जो डंपर निकल कर जा रहे उन पर रेत माफिया के गंदे 1000 से ₹2000 के टोकन देकर निकाल रहे थे जिस पर पुलिस प्रशासन ने कार्रवाई की है।
शिवपुरी से आशीष पांडेय की रिपोर्ट