Mon, Dec 29, 2025

Shivpuri News : पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का किया भंडाफोड़, 3 गिरफ्तार, 8 बाइक जब्त

Written by:Amit Sengar
Published:
Shivpuri News : पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का किया भंडाफोड़, 3 गिरफ्तार, 8 बाइक जब्त

Shivpuri Crime News : शिवपुरी जिले के बामौरकलां पुलिस की वाइक चोरों पर बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया दिया है पुलिस ने बाइक चोर गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस ने आठ बुलेट बाइक भी बरामद कर ली है। उक्त चोरी की मोटर सायकलें चोरों द्वारा अलग-अलग स्थानों से चुराई थीं।

यह है मामला

थाना प्रभारी बामौरकलां द्वारा मुखबिर की सूचना मिली की ग्राम बुढेरा में तलाब के पास तीन लोग चोरी की मोटर साइकिल बेचने के लिये खड़े हैं उक्त सूचना पर कार्यवाही करते हुये थाना बामौरकलां पुलिस द्वारा ग्राम बुढेरा मे तालाब के पास दबिश देकर तीन लोगों को पकड़कर उनसे पूछताछ की गई जिसमे उक्त तीनों लोगों ने मोटर साइकिल की चोरी करना स्वीकार किया उक्त मोटर साइकिल एवं चोरों को थाने पर लाकर पूछताछ की गयी। जिसमे उनके द्वारा बताया गया कि उन्होंने अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर थाना खनियांधाना, पिछोर, बामौरकलां एवं जिला गुना, अशोकनगर से कई मोटर सायकल चोरी की है एवं चोरी करने के बाद चुराई हुई मोटर साइकिलों को आपस मे बांटने की बात भी स्वीकार की। उक्त तीनों चोरों की निशादेही पर उनके घर से 06 मोटर साइकिलें जब्त की एवं चौथे चोर को उसके खेत पर बनी टपरिया मे से गिरफ्तार कर चोरी की एक मोटर साइकिल को भी जप्त किया है। उक्त चारों से कुल 08 मोटर साइकिलें कीमती करीबन 4,50,000 रुपये की जप्त कर आरोपियों को माननीय न्यायालय मे पेश किया। उक्त आरोपियों पर पूर्व मे भी चोरी, लूट, हत्या के मामले दर्ज हैं।

यह रहे शामिल

इस कार्यवाही मे थाना प्रभारी बामौरकलां उनि. पुनीत वाजपेयी, सउनि. प्रताप सिंह, सउनि. रंगलाल मेर, सउनि. दिनेश पाण्डे, प्रआर. रघुवीर पाल, राजेश सिंह, ओमप्रकाश राठौर, आर. मोहित, आलोक, गोरे लाल, अर्जुन, शंकर लाल, सुनील महिला आर. अपर्णा व रक्षा समीती सदस्य रामवीर गुर्जर, तेज सिंह, दीपेन्द्र, राजेन्द्र परिहार की सराहनीय भूमिका रही ।
शिवपुरी से शिवम पाण्डेय की रिपोर्ट