Shivpuri News : पुलिस ने शराब तस्करों के खिलाफ की कार्रवाई, 49 पेटी कच्ची शराब जब्त

Amit Sengar
Published on -

Shivpuri Liquor Smuggling News : मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले से शराब तस्करी के दो मामले सामने आ रहे है जहाँ आबकारी विभाग ने अलग-अलग जगहों पर कार्रवाई करते हुए 49 पेटी, कच्ची शराब सहित दो कार के साथ दो आरोपी को गिरफ्तार किया है।

यह है पूरा मामला

पहला मामला अमोला थाना क्षेत्र में एक कार में भरकर शराब की तस्करी है। जहाँ सूचना के बाद बृहत प्रभारी विनीत शर्मा में रात 11 बजे अमोला थाना क्षेत्र के पास एक बलीनो कार को रोककर चेक किया तो कार में 14 पेटी देशी शराब की भरी हुईं थी। इसके अतिरिक्त कार में कच्ची शराब भी बरामद हुई है।आरोपी की पहचान सुधीर गुप्ता पुत्र चंद्रभान गुप्ता निवासी आगरा उत्तरप्रदेश के रूप में हुई हैं। आरोपी ने बताया कि सलैया गांव से अमोला क्षेत्र में शराब की खेप पहुंचाने का काम कर रहा था। आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है।

Shivpuri News : पुलिस ने शराब तस्करों के खिलाफ की कार्रवाई, 49 पेटी कच्ची शराब जब्त

दूसरा मामला अमोला थाना क्षेत्र के सलैया गांव के पास दो शराब तस्करों ने पुलिस पर कट्टे से फायर कर दिया। इसके बाद अमोला पुलिस ने एक शराब तस्कर को कार सहित गिरफ्तार कर लिया। हालांकि, दूसरा आरोपी जंगल की ओर भाग गया। पुलिस दूसरे तस्कर की तलाश में जुटी है।

अमोला थाना प्रभारी संतोष भार्गव ने बताया कि उनको अवैध शराब की सूचना मिली थी। इसके बाद कुशवाह होटल के सामने करीब 6 बजे फोरलेन पर वाहनों की चेंकिग लगाई गई थी। इसी दौरान एक कार क्रमांक UP93U9800 जो तेजी से आ रही थी, उसे रोकने का पुलिस टीम ने प्रयास किया तो कार के अंदर बैठे बदमाशों ने अचानक से पुलिस पार्टी पर कट्टे से एक के बाद एक फायर झोंक दिए और मौके से भागने लगे अचानक से हुई फायरिंग पर पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की। फायरिंग करते-करते पुलिस ने भाग रहे शराब तस्कर देवेंद्र सिंह लोधी को पकड़ लिया। जबकि दूसरा बदमाश मंगल लोधी मौके से भाग गया।

Shivpuri News : पुलिस ने शराब तस्करों के खिलाफ की कार्रवाई, 49 पेटी कच्ची शराब जब्त

पुलिस जंगल में खोजबीन कर रही है। पकड़े गए बदमाश से 315 बोर का एक देशी कट्टा, दो जिंदा राउंड व दो चले हुए राउंड मिले हैं। कार से 35 पेटी देशी शराब जब्त की गई है। बदमाश यह शराब शिवपुरी से पिछोर खपाने के लिए ले जा रहे थे। पुलिस अभी दूसरे शराब तस्कर की तलाश सलैया के जंगलों में कर रही है।
शिवपुरी से शिवम पांडेय की रिपोर्ट


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News