MP Breaking News
Mon, Dec 22, 2025

Shivpuri News : पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई, 30 पेटी शराब व मोटर साइकिल सहित दो तस्करों को किया गिरफ्तार

Written by:Amit Sengar
Published:
Shivpuri News : पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई, 30 पेटी शराब व मोटर साइकिल सहित दो तस्करों को किया गिरफ्तार

Shivpuri News : मध्यप्रदेश में अवैध शराब का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है। प्रदेश में अवैध शराब कारोबार चरम सीमा पर है, मिली जानकारी के मुताबिक, लोकसभा चुनाव से ठीक पहले शिवपुरी पुलिस ने अवैध शराब को लेकर बड़ी कार्रवाई की है। जहाँ करैरा पुलिस ने 30 पेटी शराब व मोटर साइकिल सहित दो तस्करों को पकड़ लिया है। साथ ही पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है, जहां से उसे जेल भेजा दिया गया है।

क्या है पूरा मामला

करैरा पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम फतेहपुर का उज्जैन कंजर अपने एक अन्य साथी के साथ कंजर डेरा ग्राम फतेहपुर में अपने घर पर भारी मात्रा में अवैध शराब रखकर विक्रय कर रहा है। सूचना पर थाना करैरा व चौकी सुनारी के बल के साथ सूचना की तस्दीक हेतु ग्राम फतेहपुर कंजर डेरा पर उज्जैन कंजर के घर पर पहुंचे तो पुलिस को देखकर दो व्यक्ति घर में से निकल कर भागने लगे जिन्हें हमराही बल की मदद से घेर कर पकड़ा। नाम पता पूछा तो पहले व्यक्ति ने अपना नाम उज्जैन कंजर कंजर तथा दूसरे ने अपना नाम राजू कंजर निवासी ग्राम फतेहपुर होना बताया।

आरोपियों के घर की तलाशी ली तो उनके घर में 30 पेटी देशी प्लेन शराबा प्रत्येक पेटी में 50-50 क्वाटर, प्रत्येक क्वाटर में 180 एमएल कुल 270 लीटर, 20 पेटी पावर कूल कम्पनी की बीयर प्रत्येक पेटी में 12-12 बोतल, प्रत्येक बोतल में 650 एमएले कुल 156 लीटर, प्लास्टिक की पांच कैनो में 50-50 लीटर कुल करीब 250 लीटर हाथ भट्टी से बनी कच्ची शराब, एक टीव्हीएस अपाचे मोटर सायकिल बिना नम्बर रखी मिली।