Shivpuri News : मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है जहाँ तेंदुआ थाना पुलिस ने एक तीन पहिया लोडिंग वाहन से देसी शराब की 14 पेटी जब्त करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है।
यह है मामला
पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार को सूचना मिली थी कि एक तीन पहिया लोडिंग वाहन में भरकर शराब राजगढ़ रोड़ से शिवपुरी ले जाई जा रही है। सुचना मिलते ही पुलिस टीम के साथ थाने से रवाना होकर पाली राजगढ़ रोड़ तिराहे के पास चेकिंग पॉइंट लगाया गया। इसी दौरान राजगढ़ की तरफ से एक छोटा लोडिंग वाहन (एमपी 33 एल 2708) आता देख पुलिस टीम ने रोककर चैक किया तो उसमें पीछे पांच राजश्री पान मसाला के बडे नीले थैले एवं एक विमल पान मसाला एवं एक सागर पान मसाला के बडे लाल रंग के थैले रखे हुए थे।
जिनकों खोलकर चैक किया तो सभी थैलों में देसी शराब की 14 पेटियां भरी हुई थी। वाहन चालक से उसका नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम राजेन्द्र कुमार पुत्र द्वारिका प्रसाद बंसल उम्र 40 साल निवासी जोगी मोहल्ला तारेश्वरी कॉलोनी थाना देहात जिला शिवपुरी का होना बताया। पुलिस ने 56 हजार रूपए की कीमत की देसी शराब की 14 पेटियों के साथ ढाई लाख रूपए की कीमत का तीन पहिया लोडिंग वाहन को जब्त करते हुए आरोपी राजेन्द्र कुमार बंसल के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला पंजी बद्ध किया है।